MAHADEV ONLINE SATTA CBI INVESTIGATION : महादेव ऑनलाइन सट्टा मामले में CBI की कार्रवाई तेज, रायपुर के 3 पुलिसकर्मी तलब …

MAHADEV ONLINE SATTA CBI INVESTIGATION : CBI action intensified in Mahadev online betting case, 3 policemen of Raipur summoned …
रायपुर। MAHADEV ONLINE SATTA CBI INVESTIGATION महादेव ऑनलाइन सट्टा मामले में CBI ने अपनी जांच तेज कर दी है। पहले 60 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी, फिर 21 आरोपियों के खिलाफ FIR और अब आरोपियों को पूछताछ के लिए तलब किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, CBI ने रायपुर पुलिस के तीन आरक्षकों को पूछताछ के लिए बुलाया है।
CBI ने जब्त किए अहम दस्तावेज
MAHADEV ONLINE SATTA CBI INVESTIGATION सूत्रों के अनुसार, CBI की टीम ने कल रायपुर क्राइम ब्रांच दफ्तर का दौरा किया और आज तीनों पुलिसकर्मियों से पूछताछ की जाएगी। जांच एजेंसी ने महादेव सट्टा मामले से जुड़े पुराने केस फाइल, अभियुक्तों की जानकारी, कॉल रिकॉर्ड और लेन-देन के दस्तावेज भी जब्त किए हैं। माना जा रहा है कि इस सट्टेबाजी नेटवर्क में कई प्रभावशाली लोग शामिल हो सकते हैं।
क्या पुलिस अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध?
CBI इस मामले में कुछ बड़े पुलिस अधिकारियों की भूमिका की भी समीक्षा कर रही है। महादेव सट्टा एप के जरिए करोड़ों रुपये के हेरफेर का संदेह है, और इसके तार देश-विदेश तक फैले हुए हैं।
कांग्रेस ने CBI की कार्रवाई पर उठाए सवाल
MAHADEV ONLINE SATTA CBI INVESTIGATION इस जांच को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस नेता दीपक बैज ने आरोप लगाया कि “CBI केवल विपक्षी नेताओं को निशाना बना रही है, जबकि असली अपराधी खुले घूम रहे हैं।”
राज्य सरकार ने दी सफाई
MAHADEV ONLINE SATTA CBI INVESTIGATION छत्तीसगढ़ सरकार ने CBI की कार्रवाई को सही ठहराते हुए कहा कि भ्रष्टाचार और अवैध गतिविधियों पर सख्ती जरूरी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा, “जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी, चाहे वह कोई भी हो। कांग्रेस को जांच में सहयोग करना चाहिए।”