GEORGE FOREMAN DEATH : नहीं रहे महान मुक्केबाज जॉर्ज फोरमैन

Date:

GEORGE FOREMAN DEATH : Great boxer George Foreman is no more

नई दिल्ली। GEORGE FOREMAN DEATH पूर्व हैवीवेट बॉक्सिंग चैंपियन जॉर्ज फोरमैन का शुक्रवार, 21 मार्च 2025 को 76 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनके परिवार ने सोशल मीडिया पर इस दुखद खबर की पुष्टि की। परिवार की ओर से जारी बयान में कहा गया, “हमारा दिल टूट गया है। गहरे दुख के साथ हम अपने प्रिय जॉर्ज एडवर्ड फोरमैन सीनियर के निधन की घोषणा करते हैं।”

GEORGE FOREMAN DEATH परिवार ने आगे लिखा कि फोरमैन सिर्फ एक महान मुक्केबाज ही नहीं, बल्कि एक धर्मनिष्ठ उपदेशक, समर्पित पति, प्यार करने वाले पिता, मानवतावादी, ओलंपियन और दो बार के विश्व हैवीवेट चैंपियन थे। उन्होंने अपने पूरे जीवन में अनुशासन, दृढ़ संकल्प और सम्मान को प्राथमिकता दी।

GEORGE FOREMAN DEATH ऐसा रहा फोरमैन का करियर

फोरमैन के शानदार करियर की बात करें तो उन्होंने 81 मुकाबलों में से 76 में जीत दर्ज की, जिनमें से 68 जीत नॉकआउट से आईं। उन्होंने सिर्फ 5 मुकाबले गंवाए।

1968: मैक्सिको ओलंपिक में हेवीवेट वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।

1973: तत्कालीन अपराजित जो फ्रेजियर को हराकर पहली बार विश्व हैवीवेट चैंपियन बने।

1974: मुहम्मद अली के खिलाफ प्रसिद्ध “रंबल इन द जंगल” मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

1994: 10 साल की रिंग से गैरमौजूदगी के बाद माइकल मूरर को हराकर 46 साल की उम्र में हैवीवेट चैंपियनशिप जीतने वाले सबसे उम्रदराज मुक्केबाज बने।

GEORGE FOREMAN DEATH बॉक्सिंग से बिजनेस तक का सफर

फोरमैन न सिर्फ बॉक्सिंग लीजेंड थे, बल्कि वह एक सफल बिजनेसमैन भी बने। ‘जॉर्ज फोरमैन ग्रिल’ के नाम से मशहूर कुकिंग मशीन की 100 मिलियन यूनिट्स बिकीं, जिससे उन्होंने अपार दौलत अर्जित की।

GEORGE FOREMAN DEATH दुनिया को कह गए अलविदा

फोरमैन को हमेशा उनके निडर स्वभाव, आक्रामक बॉक्सिंग स्टाइल और प्रेरणादायक जीवन के लिए याद किया जाएगा। उनके परिवार ने फैंस और शुभचिंतकों से इस कठिन समय में गोपनीयता बनाए रखने की अपील की है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related