Trending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

CHHATTISGARH CABINET EXPANSION : CM विष्णुदेव साय बोले – कभी भी हो सकता है कैबिनेट विस्तार, 3 नए मंत्री फाइनल! जानिए नाम …

CHHATTISGARH CABINET EXPANSION : CM Vishnudev Sai said – Cabinet expansion can happen anytime, 3 new ministers finalized! Know the names…

रायपुर। CHHATTISGARH CABINET EXPANSION छत्तीसगढ़ में लंबे समय से प्रतीक्षित मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अब सियासी हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार को एक बड़ा संकेत देते हुए कहा – “मंत्रिमंडल का विस्तार कभी भी हो सकता है, इंतजार कीजिए।” सीएम के इस बयान के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि कैबिनेट का विस्तार अब बहुत नजदीक है, संभवतः 10 अप्रैल को नए मंत्रियों का शपथग्रहण हो सकता है। हालांकि, इसकी अभी औपचारिक घोषणा नहीं हुई है।

हरियाणा मॉडल पर 13 मंत्री!

CHHATTISGARH CABINET EXPANSION सूत्रों के अनुसार, इस बार छत्तीसगढ़ में हरियाणा मॉडल को अपनाते हुए 13 मंत्री बनाए जाएंगे। बता दें, हरियाणा की तरह छत्तीसगढ़ में भी 90 विधायक हैं। विधायकों की संख्या के अनुसार 15% यानी अधिकतम 13.5 मंत्री बनाए जा सकते हैं। पहले तक छत्तीसगढ़ में 12 ही मंत्री होते थे, लेकिन इस बार पार्टी हाईकमान ने 13 मंत्री बनाने की सहमति दे दी है।

अभी कितने मंत्री?

CHHATTISGARH CABINET EXPANSION 21 दिसंबर 2023 को मुख्यमंत्री सहित कुल 11 मंत्रियों ने शपथ ली थी, लेकिन ब्रिजमोहन अग्रवाल के सांसद चुने जाने के बाद उनके इस्तीफे के साथ यह संख्या घटकर 10 हो गई है। यानि मुख्यमंत्री प्लस 10 मंत्री। अब दो रिक्त स्थानों के साथ कुल 3 नए चेहरों को कैबिनेट में शामिल किया जाएगा।

काम का दबाव बढ़ा

वर्तमान में दो मंत्रियों की कमी से कार्यभार का असंतुलन दिख रहा है। सबसे ज्यादा लोड दोनों उपमुख्यमंत्रियों पर है।

डिप्टी सीएम अरुण साव के पास पीडब्ल्यूडी, नगरीय प्रशासन और पीएचई जैसे बड़े विभाग हैं।

डिप्टी सीएम विजय शर्मा गृह, जेल, पंचायत एवं तकनीकी शिक्षा जैसे भारी-भरकम विभाग संभाल रहे हैं।

इन दोनों के पास इतनी जिम्मेदारी होना यह दर्शाता है कि विस्तार की ज़रूरत अब अपरिहार्य हो चुकी है।

कौन होंगे नए चेहरे?

तीन संभावित मंत्रियों में दो नाम पहले से चर्चा में हैं –

अमर अग्रवाल (पूर्व मंत्री, सीएम साय के करीबी)

गजेंद्र यादव (संघ पृष्ठभूमि, पार्टी का भरोसेमंद चेहरा)

CHHATTISGARH CABINET EXPANSION तीसरे नाम के लिए राजेश मूणत और पुरंदर मिश्रा की दौड़ थी, लेकिन अब पुरंदर मिश्रा का नाम लगभग फाइनल बताया जा रहा है। खास बात यह है कि अगर मिश्रा मंत्री बनते हैं तो वे छत्तीसगढ़ बनने के बाद कांग्रेस से बीजेपी में आकर मंत्री बनने वाले पहले नेता होंगे।

यादव कार्ड और राष्ट्रीय रणनीति

CHHATTISGARH CABINET EXPANSION गजेंद्र यादव का मंत्री बनना राष्ट्रीय राजनीति से भी जुड़ा हुआ माना जा रहा है। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी देशभर में यादव कार्ड खेल रही है। मध्यप्रदेश में मोहन यादव को सीएम बनाने के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी यही संतुलन साधने की तैयारी है।

क्या कोई मंत्री हटेगा?

CHHATTISGARH CABINET EXPANSION पार्टी सूत्रों का कहना है कि इस बार किसी भी मौजूदा मंत्री को हटाया नहीं जाएगा। केवल विभागों में फेरबदल किया जाएगा। परफॉर्मेंस के आधार पर एक साल में मंत्रियों को बदलना पार्टी नीति के खिलाफ है जब तक कोई बड़ा विवाद सामने न आए।

 

 

 

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: