CHHATTISGARH BUDGET SESSION : विपक्ष ने सुशासन रणनीति को लेकर सरकार पर बोला हमला

CHHATTISGARH BUDGET SESSION: Opposition attacks the government over good governance strategy
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने सरकार पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने सवाल उठाया कि काबिल IAS अधिकारियों के होते हुए भी सुशासन लाने के लिए एनजीओ की मदद क्यों ली जा रही है। महंत ने कहा कि राज्य में 7 IAS अधिकारी MBA, 34 अधिकारी MTech और BTech, और 3 अधिकारी अमेरिका से शिक्षित हैं, फिर भी एनजीओ की आवश्यकता क्यों?
महंत ने सरकार से पूछा, “पिछले एक साल में आपने किस बड़े संस्थान को विकसित किया है?” इस सवाल पर सदन में हंगामा मच गया, और विपक्ष ने सरकारी योजनाओं की पारदर्शिता पर भी सवाल उठाए।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार का ‘विसियस सर्कल’ चलता था। उन्होंने दावा किया कि वर्तमान सरकार ‘GYAN’ (Growth, Youth, Agriculture, Nutrition) और ‘GATI’ (Growth, Accountability, Transparency, Innovation) के जरिए सुशासन और आर्थिक प्रगति पर काम कर रही है।
प्रमुख बिंदु –
विपक्ष का हमला : काबिल IAS अधिकारियों के बावजूद NGO की जरूरत क्यों?
सरकार का जवाब : ‘GYAN’ और ‘GATI’ के जरिए आर्थिक प्रगति का दावा।
किसानों के लिए राहत: पिछली सरकार के मुकाबले एकमुश्त भुगतान, 1 लाख करोड़ से अधिक का भुगतान।
आर्थिक सुधार : पेट्रोल पर ₹1 की कमी, स्टाम्प ड्यूटी सेस समाप्त, पंजीयन आय में 19% वृद्धि।
शेयर मार्केट पर खुली बहस की चुनौती : पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बयान पर वित्त मंत्री का पलटवार।