Trending Nowअन्य समाचारदेश दुनिया

Horoscope Today 17 June 2023: मेष, कर्क, मकर राशि वाले रहें सतर्क, सभी राशियों का जानें आज का राशिफल

Horoscope Today 17 June 2023: ज्योतिष के अनुसार 17 जून 2023, शनिवार का दिन काफी महत्वपूर्ण है. मकर राशि वाले कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने में भी कामयाब रहेंगे. कार्यक्षेत्र की कोई जरूरी जानकारियां लीक ना  होने दे. अन्य राशि वालों के लिए शनिवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-

मेष राशि (Aries)
मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन सामान्य रहने वाला है.  आपका धार्मिक कार्यों की प्रति रुझान बढ़ेगा और भगवान के प्रति  आस्था जागेंगी, लेकिन कार्यक्षेत्र में आपके कुछ विरोधी  आपको नुकसान पहुंचाने की पूरी कोशिश करेंगे, जिनसे आपको बचना होगा. गृहस्थ जीवन जी रहे लोगों के लिए आज दिन अच्छा रहेगा और आप अपने परिजनों के साथ मौज मस्ती करते नजर आएंगे.  आपको इधर उधर की बातों पर ध्यान देने से बचना होगा.

वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज दिन लाभ दिलाने वाला रहेगा. परिवार में माहौल शांतिपूर्ण रहेगा और कार्यक्षेत्र में आपको कोई बड़े निर्णय अधिकारियों से पूछ कर लेने होंगे और यदि आप  कहीं घूमने से जाने की प्लानिंग कर रहे थे, तो फिर वाहन बहुत ही सावधानी से चलाएं और आपके खर्चे बढ़ने से  आपको समस्या होगी. लेनदेन से संबंधित किसी मामले में आप बाहरी व्यक्ति से बातचीत ना करें, नहीं तो आपकी कोई जरूरी जानकारी लीक हो सकती हैं.

मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि के जातकों के लिए दिन तरक्की के नए-नए मार्ग खोलेगा  और आपकी किसी नए काम को पहल करने की आदत  आपके लिए अच्छी रहेगी और  आपको एक से अधिक स्त्रोतों से आय प्राप्त होगी. घूमने फिरने के दौरान आपको  कोई महत्व जानकारी प्राप्त हो सकती है, जो लोग सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत हैं, उन्हें  अपने कामों के प्रति अग्रसर होना होगा. विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बहुत से छुटकारा मिलेगा.

कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि के जो जातक सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे हैं, उन्हें आपको अच्छा ऑफर मिल सकता है. आपको अपने स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को नजरअंदाज करने से बचना होगा, नहीं तो आप धीरे-धीरे किसी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं और आपको व्यर्थ के खर्चों पर लगाम लगानी होगी, नहीं तो बाद में आपको धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है. जो लोग वर्क फ्रॉम होम में कार्य कर रहे हैं, उन्हें  अपनी आंख व कान खुले रखने होंगे.

सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन व्यवसाय के मामले में अच्छा रहने वाला है, लेकिन आपको बाहर के खान-पान के कारण कोई पेट संबंधित समस्या हो सकती है. विद्यार्थियों को किसी प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा.  आप अपनी कार्यकुशलता से अपने बिगड़े काम को संभालेंगे और ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपकी बेवजह कहासुनी हो सकती है. घूमने फिरने के दौरान आपको  कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी. व्यवसाय में आप कोई बड़ा जोखिम उठाने से बचें.

कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है. आपको उच्च अधिकारियों से सलाह मशवरा करके ही कुछ कामों में आगे बढ़ना बेहतर रहेगा. व्यापार में  आपको अच्छा लाभ मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा, लेकिन व्यवसाय कर रहे लोगों को  छोटी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है. यदि सेहत में किसी बात को लेकर गिरावट चल रही है, तो वह आज दूर होगी. संतान आज आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी.

तुला राशि (Libra)
तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन अच्छा लाभ लेकर आने वाला है. जीवन साथी से आज किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है. किसी सरकारी कार्य को करने में आपको आज एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ेगा और आपकी किसी पुराने मित्र से अक्समात मुलाकात होगी, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। आप बुद्धि व विवेक से बहुत कुछ पा सकते हैं, जिसकी आपके पास अभी तक कमी थी. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को  कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है.

वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए दिन व्यस्तता भरा रहेगा. आपको किसी संपत्ति का सौदा करते समय उसके चल व अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांचना होगा और मन में आज किसी कारण भय  बना रहेगा. काम अधिक रहने के कारण  आपके मन में क्रोध रहेगा.  आपको किसी यात्रा पर जाते समय वाहन बहुत ही सावधानी से चलाना होगा, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने का भय सता रहा है. आप अपने जरूरी कामों में ढील ना दे, नहीं तो आपको समस्या हो सकती है.

धनु राशि ( Sagittarius)
धनु राशि के जातकों के लिए दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा. नौकरी में कार्यरत लोगों को आज मन मुताबिक लाभ मिलने से उनकी प्रशंसा का ठिकाना नहीं रहेगा. आपके कार्य में एक के बाद एक बदलाव होता रहेगा और आपको  किसी काम के लिए छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है.  आप कुछ मामलों मे अकेले चले, नही  तो समस्या हो सकती है. आपकी गलती से  पर्दा उठ सकता है. जीवनसाथी का सहयोग आपको भरपुर मात्रा में मिलेगा.

मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन सामान्य रहने वाला है. आपको शीघ्रता व भावुकता में आज किसी निर्णय को लेने से बचना होगा और कार्यक्षेत्र में आपके कार्यों की प्रशंसा होगी, जिससे आपको खुशी होगी.  आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं. आप किसी निकटतम व्यक्ति से आज  सावधानी बरते, नहीं तो वह आपके लिए कोई बड़ी समस्या खड़ी कर सकते हैं. संतान पक्ष की ओर से आपको  आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है.

कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन खुशनुमा रहने वाला है. आपके चारों ओर का वातावरण उत्सव जैसा रहेगा, क्योंकि संतान के विवाह की बात पक्की हो सकती है. आपको आज अक्समात धन लाभ होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. किसी पुराने मित्र से  फोन के जरिए बातचीत होगी और जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर आप चिंता कर सकते हैं. विद्यार्थियों को कुछ नया सीखने का मौका मिलेगा.

मीन राशि (Pisces)
मीन राशि के जातकों के लिए आज दिन बाकी दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में  आपको अच्छे लाभ के अवसर हाथ लगेंगे, जिनसे भविष्य में अच्छा लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे, लेकिन आपको कुछ महत्वपूर्ण कार्यों में कठिनाई तो होगी, लेकिन फिर भी आप उन्हें आसानी से पूरा कर पाएंगे. रिश्तो में यदि किसी बात को लेकर तनाव चल रही था, तो वह  दूर होगा. आप अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें, पारिवारिक मामलों मे आपको सावधान रहना होगा.

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: