Horoscope 23 May 2022: मिथुन, सिंह, मीन राशि वाले सावधान रहें, सभी राशियों का जानें आज का राशिफल
Horoscope Today 23 May 2022, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope : पंचांग के अनुसार आज 23 मई 2022 सोमवार को ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी की तिथि है. आज का दिन विशेष है. आज चंद्रमा कुंभ राशि में गोचर कर रहा है. जहां पर शनि पहले से ही विराजमान हैं. आज शतभिषा नक्षत्र है. आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा, आइए जानते हैं आज का राशिफल-
मेष- आज के दिन महत्वपूर्ण कार्य आपके नियंत्रण से बाहर जा सकते हैं. किसी सूरत में धैर्य न खोएं, ऐसे में कठिन समय के बीतने की प्रतीक्षा करना चाहिए. नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन अच्छा है. प्रमोशन या मनचाहा ट्रांसफर मिलेगा, लेकिन इंक्रीमेंट में अपेक्षाएं अधूरी रहने की टीस रह सकती है. बर्तन या लोहे के आइटम की खरीद-बिक्री करने वाले व्यापारियों को तैयारी बढ़ाने की जरूरत है. भरपूर मुनाफे की संभावनाएं हैं. अगर सिर में दर्द है तो मालिश उपयुक्त होगी और पहले से किसी बीमारी की दवा ले रहे हैं तो अचानक बदलाव से नुकसान हो सकता है. घर में किसी नए मेहमान के आने से प्रसन्नता का माहौल बनेगा.
वृष- आज के दिन नकारात्मक भावनाओं को नियंत्रित रखें. गंभीर मुद्दों पर गहन विचार के बाद ही निर्णय लेना चाहिए. किसी काम के लिए कर्ज लेना आवश्यक है तो थोड़ा ही लें, जिन लोगों ने पहले से लोन ले रखा है वह चुकाने प्रबंध कर लें. धन संभाल कर खर्च करें, अनावश्यक चीजों की खरीदारी में रुपए गंवाना परेशानी खड़ी कर सकता है. कार्यस्थल पर दबाव घटेगा, जिसका असर काम पर दिखेगा. व्यापारियों के लिए भी लाभ कमाने का दिन है. युवा संगत के प्रति सतर्कता दिखाएं. वायरल बुखार की आशंका है, महिलाओं के सम्मान में कोई कमी न लाएं.
मिथुन- आज के दिन संतुलन रखना ही सफलता का पहला सूत्र होगा. दिन की शुरुआत प्रसन्नतापूर्वक करें और कार्य अपने स्वभाव के मुताबिक करें तो लाभ में रहेंगे. कार्यस्थल पर अपनी क्षमताओं को बढ़ाते हुए आगे बढ़ने के रास्ते खोजने होंगे. बिज़नेस में लकड़ी, दवा, लोहा और दूध आदि का कारोबार करने वाले लोग मनमुताबिक लाभ पा सकेंगे. विद्यार्थियों की कलात्मक कार्यों में रुचि बढ़ेगी, गायन या संगीत जुड़े लोगों को प्रतिभा दिखाने के लिए पूरे परिश्रम की आवश्यकता है. स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन आंख संबंधी कोई समस्या उभर रही है तो अनदेखा करना ठीक नहीं. परिवार में विवाद की स्थिति बन रही है संयमित रहें.
कर्क- आज के दिन सुझाव को न सिर्फ महत्व मिलेगा बल्कि उस पर कार्य भी होगा. मन को एकाग्र करें, इसके लिए कुछ समय मेडिटेशन या योग करना सार्थक होगा. नौकरी के सिलसिले में अगर लंबी दूरी की यात्रा की प्लानिंग हो रही है तो सोच समझकर शेड्यूल बनाना चाहिए. चार्टर्ड अकाउंटेंट और वकीलों को अच्छे क्लाइंट मिलने की संभावना है. कारोबारी इलेक्ट्रॉनिक सामान की बिक्री बढ़ा सकेंगे, छूट के ऑफर आपके लिए काफी मुनाफा देने वाले होंगे. स्वास्थ्य को लेकर हाइपर एसिडिटी से बचने की जरूरत है, ऐसे में खाली पेट रहने से बचें. पारिवारिक संबंधों में स्वार्थी रवैया न बनाएं, और सभी के साथ मिलजुलकर रहें.
सिंह- आज के दिन सब अच्छा होने वाला है, ऐसे में आपको भी सकारात्मक बने रहना चाहिए. ऑफिस के कामकाज में आपकी इंवॉल्वमेंट बाकी दिनों से अधिक रह सकती है. बॉस कुछ नई जिम्मेदारियां सौंपेंगे, इसका लाभ आपको निकट भविष्य में जरूर होगा. सहकर्मियों के साथ थोड़ी सजगता बरतनी होगी. ध्यान रखना होगा कि कार्य के प्रति कोई लापरवाही न हो जाएं. दिन के अंत तक स्थितियां पूरी तरह अनुकूल हो सकती हैं. किराने का व्यापार करने वालों के लिए समय बहुत अच्छा है. कमर दर्द परेशान कर सकता है, तो वहीं दूसरी ओर ऊंचाई पर काम करते समय धैर्य रखना होगा. अनजान व्यक्ति पर अत्यधिक भरोसा न करें.
कन्या- आज के दिन अपनों के साथ समय बिताएं. शिव परिवार की पूजा के साथ दिन की शुरुआत करना भी उत्तम होगा. खाली समय का प्रयोग खुद को हल्का रखने के लिए इस्तेमाल करें जैसे- कॉमेडी मूवी या संगीत सुनना. फैशन से जुड़ा काम कर रहे लोगों को अच्छे मौके मिलेंगे. विवादित मामलों में सजग रहने की जरूरत है. युवा वर्ग को तैश में आने के बजाय समझदारी से फैसले लेने होंगे. विवादित मामलों में न पड़ें तो ही बेहतर होगा. स्वास्थ्य में पैर दर्द परेशान करेगा, साथ ही साइटिका के मरीज भी लापरवाही से बचना होगा. शाम तक परिवार के साथ घूमने-फिरने की योजना बना सकते हैं.
तुला- आज के दिन अध्यात्म की ओर झुकाव महसूस करेंगे. ऑफिस में सहकर्मियों के साथ तालमेल का असर बेहतर काम के तौर पर दिखेगा. सैन्य विभाग से जुड़े लोगों को कर्मक्षेत्र में बदलाव की संभावना है. शोध आदि में जुड़े लोग भी प्रत्याशित परिणाम से अच्छा लाभ पा सकेंगे. किसी विवाद में खुद को न फंसाए, अन्यथा कोट-कचहरी तक का सामना करना पड़ेगा. थोक व्यापारी जल्दबाजी में गलत सौदा कर सकते हैं. सजग रहें और पार्टनर के साथ पूरी पारदर्शिता रखें. तेल या अधिक मसालेदार खाना पेट खराब कर सकते हैं. डिहाइड्रेशन को लेकर अधिक से अधिक मात्रा में पानी पीएं. पारिवारिक मामलों में दिन सामान्य रहने वाला है.
वृश्चिक- आज के दिन अपने महत्वपूर्ण कामों से फोकस नहीं हटाना चाहिए. नई नौकरी अवसर मिले तो हाथ से ना छोड़ें. मनपसंद फील्ड में काम आगे बढ़ने की प्रबल संभावना है. सहकर्मियों के साथ अच्छा व्यवहार रखें. सरकारी काम बनते नजर आ रहे हैं. विद्यार्थियों के लिए दिन शुभ है. युवाओं को इंटरव्यू के लिए पूरी तैयारी करनी होगी. स्वास्थ्य की दृष्टि से आज संक्रमण की चपेट में आ सकता है, ऐसे में आपको स्वच्छता और जरूरी एहतियात बरते. संतान के स्वास्थ्य में गिरावट की स्थिति दिख रही है. खानपान और वह रहन सहन को लेकर सचेत रहना होगा. कानूनी दस्तावेजों पर बहुत कड़ी निगाह रखें.
धनु- आज के दिन काम के दौरान कुछ सावधानियां भी रखनी होगी. आर्थिक स्थिति बेहतर करने के लिए सकारात्मक विकल्पों को खोजने के लिए प्रयास जारी रखें. कहीं नौकरी के लिए आवेदन किया है तो जल्द अच्छे ऑफर आ सकते हैं. कोई नया व्यवसाय चाहते हैं तो थोड़ी सावधानी बरतें, तो वहीं दूसरी ओर वरिष्ठों या फील्ड के अनुभवी लोगों से सलाह जरूर लें. सेहत में अनिद्रा की स्थिति परेशान कर सकती है. शुगर या बीपी की समस्या से जूझ रहे हैं तो खानपान में लापरवाही न बरतें. परिवार में व्यर्थ के वाद-विवाद या तर्क-कुतर्क से माहौल अशांत कर सकता है.
मकर- आज के दिन पूरी तन्यमता से काम में लगना होगा. ऑफिस के महत्वपूर्ण डाटा को संभालकर रखने की सलाह है. धातु का व्यापार करने वाले कारोबारियों को अच्छे लाभ की संभावनाएं हैं. युवाओं और विद्यार्थियों को करियर को लेकर असंतुष्टि हो सकती है. पढ़ाई से फोकस हट सकता है, ऐसे में विद्यार्थी वर्ग खुद को आलस्य से बचाएं. सेहत में हड्डी रोग तकलीफ दे सकते हैं. सांस या किडनी के रोगियों के लिए भी अलर्ट रहने का दिन है. घर में आज में किसी परिचित के आने की संभावना है. बच्चों को चोट या दुर्घटना से बचाएं. घर में सुरक्षा उपकरणों को लेकर सतर्कता बरतने की जरूरत है.
कुम्भ- आज के दिन अच्छे प्रदर्शन के चलते मान सम्मान में वृद्धि होगी, इसलिए पूरे मनोयोग कार्यों में लगना होगा. ऑफिशियल टारगेट अधिक मिल सकता है, ऐसे में उसे पूरा करने में जान लड़ा देनी चाहिए. व्यापारियों को डील के चलते यात्रा पर जाना पड़ सकता है. उच्च शिक्षा की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को आ रही मुश्किलों से छुटकारा मिलेगा, साथ ही युवाओं को भी नौकरी में शुभ समाचार प्राप्त हो सकते हैं. सेहत के लिए भोजन और दिनचर्या दोनों संतुलित रखें, पुराने रोग से जूझ रहे हैं तो थोड़ा आराम करने की जरूरत है. असमंजस की स्थिति में किसी से दिल की बात साझा कर सकते हैं.
मीन- आज के दिन प्रसन्नता के साथ शुरुआत करें. सभी से विनम्रता से बातचीत करना आपको और अच्छा फील कराएंगा. बीमा पॉलिसी कराना चाहते हैं, शर्त और नियमों को अच्छी तरह समझ लें. ऑफिस में नियमों का पालन करें, अन्यथा बॉस का गुस्सा या दंड भी भुगतना पड़ सकता है. साझेदारी में व्यापार कर रहे लोगों के लिए दिन लाभदायक रहने वाला है. थोक व्यापार करने वालों की कमाई भी बढ़ेगी. युवाओं पर किसी काम की जिम्मेदारी आ सकती है. स्वास्थ्य में खानपान को लेकर सतर्क रहें, तो वहीं दूसरी ओर कोशिश हो कि बाहर का खाना न खाएं. जीवनसाथी और बुजुर्गों की सेहत के प्रति सतर्कता रखें.