Trending Nowशहर एवं राज्य

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, आंतरिक सुरक्षा मजबूत करने पुलिस का मार्डनाइजेशन जरूरी

भोपाल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भोपाल की केंद्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में ’48वीं अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस’ का उद्घाटन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृहमंत्री शाह ने कहा कि नफीस (NAFIS) सेवा भी हम आगे लाने वाले हैं। देशभर की पुलिस के पास करोड़ों में फिंगर प्रिंट का डाटा है। नफीस के माध्यम से जैसे ही अपराधी के फिंगर प्रिंट को कम्प्यूटर में डालेंगे वह डेढ़ मिनट के अंदर आपको नाम दे देगा। इस प्रकार की व्यवस्था हम टेक्नलाजी मिशन के माध्यम से करना चाहते हैं। इससे देश का बहुत बड़ा फायदा होगा। आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करना है तो पुलिस को मार्डनाइज करना पड़ेगा। देशभर में एक ही प्रकार की वायरलेस, एक ही प्रकार के सीसीटीवी लगें। एक्सचेंज आफ इंफार्मेशन की सारी चीजें हों, एक्सचेंज आफ डेटा का अधिकार भी देश की हर पुलिस को हो।उन्होंने कहा कि पुलिस की उपस्थिति ही ला एंड आर्डर को अच्छा रख सकती है। बीट की पेट्रोलिंग, चाहे दस ही लोग निकलें, लेकिन बहुत महत्वपूर्ण संतोष लोगों के बीच खड़ा कर देती है। हम एक बहुत ही कठिन काल से गुजरे हैं, सदी की सबसे भीषण जानलेवा बीमारी का सामना देश ने किया है। दुनिया में लाखों लोग मृत्यु की शरण हुए हैं, कोरोना के समय में देशभर में लगभग 4 लाख से अधिक पुलिस कर्मी संक्रमित हुए, 27 सौ से ज्यादा की मृत्यु भी हुई। इस कालखंड के दौरान पुलिस का एक अलग तरह का चेहरा लोगों के सामने आया। उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करते हुए कहा कि प्रदेश को बीमारू राज्य की श्रेणी से बाहर निकालकर विकसित राज्य की ओर ले जाने में बहुत बड़ा योगदान दिया है।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: