Hit and run case: तेज रफ्तार ट्रक के चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत, घटना के बाद मौके से फरार ड्राइवर
Hit and run case: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के पिथौरा क्षेत्र से हिट एंड रन का मामला सामने आया है. एक साइकिल सवार को तेज रफ्तार ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. मामले की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
जानकारी के अनुसार, पिथौरा के अंजली विद्यालय ओवर ब्रिज के पास की घटना है. बुधवार को साइकिल पर सवार होकर जा रहे सख्श को एक तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मारी दी. इस दर्दनाक हादसे में साइकिल सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान डिपोपारा निवासी गोरेलाल सेन के रूप में हुई है. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामला दर्ज कर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है.