Trending Nowदेश दुनिया

High Command Faces Heat: महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता का सोनिया-राहुल पर निशाना, कहा- आपके सारे मंत्री…

मुंबई। कांग्रेस आलाकमान यानी सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर पहले भी आरोप लगते रहे हैं कि उन्होंने देश की सबसे पुरानी पार्टी का बेड़ा गर्क कर दिया है। कई नेताओं के ऐसे आरोप सार्वजनिक होने के बाद सोनिया ने नाराजगी भी जताई थी कि ऐसी बातें खुलेआम क्यों की जाती हैं। अब महाराष्ट्र के एक बड़े नेता ने फिर सोनिया और राहुल गांधी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उनका नाम विश्वबंधु राय है। विश्वबंधु ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी यानी AICC मेंबर हैं। राय ने सोनिया को चिट्ठी लिखी है और इसमें कहा है कि महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार में शामिल कांग्रेस के मंत्री ठीक से न काम कर रहे हैं और न ही राहुल गांधी की ओर से जारी घोषणापत्र के वादों को पूरा किया जा रहा है।

Uddhav

कांग्रेस के नेता ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि महाराष्ट्र सरकार में कांग्रेस के 12 मंत्री हैं। फिर भी इन मंत्रियों ने पार्टी के आधार को मजबूत करने के लिए कुछ नहीं किया है। वे सब अपने स्वार्थ में काम कर रहे हैं। विश्वबंधु के मुताबिक राहुल गांधि ने एसआरए योजना के तहत मुंबई के लोगों को घर देने का वादा किया था, लेकिन कांग्रेस के मंत्रियों ने कोई पहल नहीं की। अब सीएम उद्धव ठाकरे 500 वर्ग फुट के घरों के टैक्स माफ करने का श्रेय ले रहे हैं। इसके अलावा राय ने कांग्रेस के घोषणापत्र की पूरी तरह अनदेखी की बात भी सोनिया को लिखी चिट्ठी में उठाया है।

sharad pawar

विश्वबंधु राय ने अपनी चिट्ठी में शरद पवार की एनसीपी पर भी आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि एनसीपी लगातार कांग्रेस के नेताओं को तोड़ रही है। राय ने कहा है कि कांग्रेस के कई नेता एनसीपी और शिवसेना में अगले कुछ दिनों में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस का ये हाल हो गया है कि उद्धव सरकार ने मुंबई में राहुल गांधी की रैली तक को इजाजत नहीं दी। उन्होंने लिखा है कि मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष बीएमसी चुनाव के लिए शिवसेना से गठबंधन की उम्मीद कर रहे हैं। अकेले चुनाव लड़ने की कोई तैयारी नहीं है। ऐसा लगता है कि मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष की शिवसेना के साथ कुछ साझेदारी है।

Share This: