हैल्थ सिस्टम फिर बीमार… बॉन्डेड डॉक्टर 21 से हड़ताल पर, कहा- एक को गुड़, दूसरे को गुलगुला नहीं चलेगा

Date:

रायपुर. जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल को खत्म हुए अभी एक महीना भी नहीं बीता है। अब बॉन्डेड डॉक्टरों ने 21 अगस्त से बेमियादी हड़ताल पर जाने की चेतावनी दे दी है। बॉन्डेड डॉक्टरों के मुताबिक, हाल ही में हुई हड़ताल में सरकार ने पीजी डॉक्टरों की वेतनमान बढाया। लेकिन, पढाई पूरी कर चुके बॉन्डेड डॉक्टरों का वेतनमान जस का तस है। इससे दोनों की तनख्वाह में बड़ा अंतर आ गया है। कुल मिलाकर सरकार ने एक को गुड़ तो दूसरे को गुलगुला देने का काम किया है। ये नहीं चलेगा।

जांजगीर चांपा में सीएमएचओ को हड़ताल पर जाने की जानकारी देते बॉन्डेड डॉक्टरगौरतलब है कि प्रदेश में बॉन्डेड डॉक्टरों की संख्या 1 हजार के पार है। ये डॉक्टर प्रदेश के 10 मेडिकल कॉलेजों के अलावा जिला चिकित्सालय, प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अगर बॉन्डेड डॉक्टर हड़ताल पर जाते हैं तो प्रदेश के लगभग सभी सरकारी अस्पतालों पर इसका बुरा असर पड़ेगा। खबर चालीसा से बातचीत में यूनाइटेड डॉक्टर फ्रंट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. हीरा सिंह लोधी ने कहा कि बॉन्डेड डॉक्टरों की तनख्वाह आखिरी बार 6 साल पहले 2017 में बढ़ाई गई थी। हाल ही में जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल की तो सरकार ने उनका स्टायपेंड बढ़ाकर 74,600 रुपए कर दिया। जबकि, पढ़ाई पूरी कर चुके बॉन्डेड डॉक्टारों को महज 55,500 रुपए पगार मिल रही है। इसके अलावा पोस्ट एमबीबीएस और पोस्ट एमडी, एमएस की बॉन्ड अवधि एक साल कम करने की मांग भी प्रमुख है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

लाल किला ब्लास्ट के बाद Air India की इस फ्लाइट में बम की धमकी, मचा हड़कंप

नई दिल्ली: गुरुवार को टोरंटो से दिल्ली आ रही...

रायपुर में 6 साल बाद रोटरी डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस “संगम मित्रों का” का आयोजन — देशभर से 1000 से अधिक रोटेरियन होंगे शामिल

रायपुर। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 की बहुप्रतीक्षित डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस “संगम...