Trending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

आप की गारंटी बदलेगी छत्तीसगढ़ की तस्वीर! आज जारी होगा कार्ड

रायपुर. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज शनिवार को रायपुर पहुंच रहे हैं। उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान भी मौजूद रहेंगे। आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर वे यहां आप का गारंटी कार्ड जारी करेंगे। इसमें मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं समेत प्रदेशवासियों के लिए कई महत्वपूर्ण वादे होंगे।

jainam manas bhawan आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सूरज उपाध्याय और विजय कुमार झा ने बताया कि कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जैनम मानस भवन में तैयारियां पूरी हो गई हैं। प्रदेशभर से बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल‌ पर पहुंच चुके हैं। केजरीवाल और भगवंत मान भी रायपुर पहुंचने वाले हैं। दोपहर 1.30 बजे से सम्मेलन शुरू हो जाएगा। बता दें कि अन्य पार्टियों के घोषणा पत्र के मुकाबले केजरीवाल को गारंटी कार्ड अधिक भाता है। वो इसलिए ताकि जनता में यह संदेश जा सके कि वे केवल वादे नहीं कर रहे, बल्कि उन्हें पूरा करने की गारंटी भी दे रहे हैं। आप ने इस प्रयोग की शुरुआत पंजाब से की थी। इसके बाद कर्नाटक और गुजरात के चुनावों में भी गारंटी कार्ड छाया रहा। अब छत्तीसगढ़ में भी इसी प्रयोग को दोहराया जा रहा है।

आज जारी हो‌ सकती है प्रथम प्रत्याशी सूची

सूत्रों की मानें तो छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को देर रात तक आप के आलाकमान की बैठक चली। उम्मीद जताई जा रही है कि छत्तीसगढ़ से वापस लौटने से पहले केजरीवाल 7 से 10 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर सकते हैं।

Share This: