Har GharTiranga : राष्ट्रीय नेत्रित्व के आह्वान पर तिरंगा यात्रा, हर घर तिरंगा, घर-घर कार्यक्रम के अंतर्गत आज भाजपा जिला रायपुर शहर के निर्देशानुसार शंकर नगर मंडल अंतर्गत स्थित गुरु गोविन्द सिंह वार्ड-29 में हर घर तिरंगा, घर-घर अभियान के तहत पार्षद कैलाश बेहरा जी के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया! जिसमें भारी संख्या में तिरंगा यात्रा में महिला पुरुष बच्चे स्कूल के छात्र-छात्राएं अपने हाथों में तिरंगा लेकर यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
देशभक्ति के नारों से भारत माता की जयकारों से सारा माहौल देशभक्ति में हो गया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुर्व राज्यमंत्री प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री छ्गन मुंदड़ा जी, ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष व मिडिया पेनलिस्ट सुनील चौघरी जी, नरेंद्र निर्मलकर जी प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी ओबीसी श्री वरिष्ठ कार्यकर्ता शंकर नगर मंडल के महामंत्री हरिवंश वर्मा जी श्री कमल हरपाल जी, पूर्व महामंत्री शंकर नगर मंडल श्री प्रितम महानंद जी श्री गणेश निर्मलकर जी, किसान मोर्चा अध्यक्ष श्री अजय गुप्ता जी, श्री सुरज यादव जी, श्री आकाश तिवारी जी, श्री अविनाश जी, श्री शकिल मो. जी, श्री विजय चौबे जी, श्री भरत बया जी, श्री रोहित कुमार सेन जी, श्री मुनव्वर खान जी,सज्जु अंसारी जी, यूसुफ अली जी, श्री मेहुल कुमार बेहरा जी, श्री तुलेश यादव जी, श्री अमन बेहरा जी, शहीद भगत सिंह स्कूल, स्वामी विवेकानंद स्कूल पंडरी, इकरा इंग्लिश मीडियम स्कूल तथा उर्दू स्कूल पंडरी के छात्र-छात्राओं के साथ समस्त देवतुल्य वार्डवासी व कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे !
