Trending Nowशहर एवं राज्य

GUJRAT ELECTION BREAKING : पहले चरण के लिए 19 जिलों में 89 सीटों पर वोटिंग की शुरुआत, BJP उम्मीदवार पर हुआ हमला

GUJRAT ELECTION BREAKING: Voting begins on 89 seats in 19 districts for the first phase, BJP candidate attacked

डेस्क। गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज सौराष्ट्र-कच्छ और राज्य के दक्षिणी हिस्सों के 19 जिलों में 89 सीटों पर वोटिंग होगी. पहले फेज की वोटिंग के लिए 25393 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. इन पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. लिहाजा आज 788 उम्मीदवारों किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी. पहले चरण में 339 निर्दलीय भी मैदान में हैं.

बीजेपी उम्मीदवार पर हुआ हमला –

गुजरात के नवसारी में वोटिंग से पहले बीजेपी उम्मीदवार पर हमला हुआ है. वांसदा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी पीयूष पटेल की गाड़ी पर लोगों ने हमला किया. इस दौरान पीयूष पटेल के सिर में चोट आई है. हमले में पीयूष पटेल की गाड़ी को भी नुकसान पहुंचा है. कांग्रेस प्रत्याशी अनंत पटेल के समर्थकों पर हमले का आरोप लगा है. वहीं इस घटना से नाराज पीयूष समर्थकों ने थाने में नारेबाजी की.

cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: