Gujarat: और शानदार लगने लगा सोमनाथ मंदिर परिसर, PM मोदी ने किया कई प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और उद्घाटन

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात के सोमनाथ मंदिर परिसर और आसपास कई प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इन प्रोजेक्ट्स में सोमनाथ के पुराने मंदिर परिसर का पुनर्निर्माण, सोमनाथ सैरगाह और प्रदर्शनी केंद्र हैं। जबकि, सोमनाथ मंदिर परिसर में प्राचीन पार्वती मंदिर को फिर से बनाने के लिए शिलान्यास भी उन्होंने किया है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए। इस सारे प्रोजेक्ट्स को सोमनाथ प्रोमेनेड का नाम दिया गया है। सरकार की ‘प्रसाद’ योजना के तहत सभी प्रोजेक्ट्स को 47 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है। पर्यटक सुविधा केंद्र के परिसर में जो सोमनाथ प्रदर्शनी केंद्र बनाया गया है, उसमें मुस्लिम आक्रांता महमूद गजनी के तोड़े गए सोमनाथ मंदिर के हिस्सों और पुराने मंदिर की नागर शैली वाली मूर्तियों को रखा गया है।पुराने मंदिर के बाहर बने नए मंदिर परिसर को सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट ने साढ़े 3 करोड़ की लागत से तैयार कराया है। यहां के पार्वती मंदिर को इंदौर की रानी अहिल्याबाई ने बनवाया था। पुराना पार्वती मंदिर खंडहर बन गया था। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर इसे नए सिरे से बनवाया जा रहा है। फिलहाल इस मंदिर की मां पार्वती की मूर्ति सोमनाथ शिवलिंग वाले गर्भगृह में ही स्थापित है। नया पार्वती मंदिर बनने के बाद मूर्ति को वहां स्थापित किया जाएगा। पार्वती मंदिर बनाने पर 30 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इसमें सलात शैली से मंदिर, गर्भगृह और नृत्य मंडप बनाए जाएंगे।