खेल खबरTrending Now

GT vs PBKS: कौन हैं शशांक सिंह ? जिसकी दमदार पारी ने बचाई पजांब टीम की नैया

GT vs PBKS: कल गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स का मुकाबला काफी रोमांचक रहा। गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल के 17वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने एक गेंद के शेष रहते हुए तीन विकेट से जीत दर्ज की। पंजाब की इस जीत के हीरो शशांक सिंह रहे, जिन्होंने अर्धशतकीय पारी खेलकर गुजरात को उसके घरेलू मैदान पर चारों खाने चित कर दिया।

बता दें कि इस टूर्नामेंट में यह पंजाब किंग्स की दूसरी जीत है। इसी जीत के साथ टीम अंक तालिका में पांचवां स्थान हासिल कर लिया है। टीम के खाते में चार अंक हैं। वहीं, गुजरात टाइटंस चार अंक और -0.580 के नेट रनरेट के साथ छठे पायदान पर पहुंच गई। अब गुजरात का सामना लखनऊ सुपर जाएंट्स से सात अप्रैल को होगा जबकि पंजाब नौ अप्रैल को आईपीएल का 23वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी।

कौन है शशांक सिंह ?

GT vs PBKS : शशांक सिंह के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत पंजाब किंग्स ने गुजरात  टाइटंस को हराया | ESPNcricinfo

शशांक वही बल्लेबाज हैं जिन्हें आईपीएल की नीलामी के दौरान पंजाब किंग्स ने गलती से खरीद लिया था। आईपीएल की नीलामी के दौरान टीम की मालकिन प्रीति जिंटा और नेस वाडिया ने उन्हें वापस करने की मांग की थी। दरअसल, 32 वर्षीय खिलाड़ी को पंजाब ने उनके बेस प्राइस पर ही टीम का हिस्सा बनाया था। नीलामी में एक और शशांक थे जिनकी उम्र 19 वर्ष थी, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने भूल से छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी को टीम का हिस्सा बना लिया। बाद में इस पर विवाद हुआ, लेकिन अब शशांक ने अपनी जबरदस्त पारी से टीम मैनेजमेंट को मुंहतोड़ जवाब दिया।

शशांक ने लगाया तूफानी अर्धशतक

GT vs PBKS: कौन हैं शशांक सिंह ? जिसकी दमदार पारी ने बचाई पजांब टीम की नैया

उन्होंने 61 रनों की नाबाद पारी की बदौलत टीम को मुश्किल से निकाला। वह अंगद की तरह गुजरात के सामने क्रीज पर डट गए और टीम को जीत दिलाकर लौटे। इस दौरान उन्होंने 210.34 के स्ट्राइक रेट से छह चौके और चार छक्के लगाए। इस मुकाबले में गुजरात ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 199 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब किंग्स ने एक विकेट के शेष रहते हुए सात विकेट खोकर 200 रन बनाए।

इन टीमों का भी हिस्सा रह चुके शंशांक

32 वर्षीय शशांक पंजाब के अलावा राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रह चुके हैं। 2022 में डेब्यू के बाद से उन्होंने 14 मैच खेले हैं। इनमें बल्लेबाज ने 160 रन बनाए। उन्होंने 30 लिस्ट ए मैचों में 986 रन बनाए। वहीं, 59 टी20 मुकाबलों में 815 रन बनाए।

 

 

 

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: