नई दिल्ली : इंडिगो की उड़ानों में लगातार आ रही देरी और हवाई सेवाओं में अव्यवस्था के बीच नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने बड़ा कदम उठाते हुए एक चार सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है। कमेटी को इंडिगो में फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिट (FDTL) नियमों के अनुपालन में हुई देरी और उससे जुड़े कारणों की जांच कर 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है।
कमेटी में DGCA के संयुक्त महानिदेशक संजय कुमार ब्रम्हणे, उप महानिदेशक अमित गुप्ता, सीनियर फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर कैप्टन कपिल मांगलिक, और फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर कैप्टन लोकेश रामपाल शामिल हैं।
इंडिगो ने हाल ही में बताया था कि उड़ान सेवाओं को सामान्य होने में 10 से 15 दिन का समय लग सकता है। बढ़ती परेशानियों को देखते हुए केंद्रीय विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने भी स्थिति पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मामले में जिम्मेदारी तय की जाएगी।
अब सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि FDTL दिशानिर्देश लागू होने के बाद DGCA इसकी नियमित समीक्षा क्यों नहीं कर रहा था? क्या यह प्रशासनिक लापरवाही थी या निष्क्रियता—इस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद पूरे मामले पर आगे की कार्रवाई साफ हो जाएगी।
