Trending Nowमनोरंजन

गुड न्यूज! राजू श्रीवास्तव के शरीर में बढ़ी हरकत, पत्नी से बात करने की कर रहे हैं कोशिश

नई दिल्ली : मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की अच्छी सेहत को लेकर फैंस लगातार दुआएं कर रहे हैं. हर कोई यही चाहता है कि राजू जल्दी से ठीक हो जाएं. अब कॉमेडियन की हेल्थ को लेकर अच्छी खबर सामने आई है. राजू श्रीवास्तव के मुख्य सलाहकार अजीत सक्सेना ने कॉमेडियन की हेल्थ को लेकर बड़ा अपडेट दिया है.

पत्नी से बात करने की कर रहे कोशिश
राजू श्रीवास्तव की सेहत के बारे में जानकारी देते हुए अजीत सक्सेना ने बताया- राजू भैया के हाथ पैर हिलने लगे हैं. वे आंख खोलकर अपनी पत्नी शिखा श्रीवास्तव को देखते हैं. उनके हाथ को छूते हैं और यह बताने की कोशिश करते हैं वो जल्दी ठीक हो जाएंगे.

अजीत सक्सेना ने यह भी बताया कि पूर्व सांसद विनय कटियार ने भी उनसे राजू को लेकर पूरी जानकारी ली. उन्होंने बताया कि राजू काफी तेजी से ठीक हो रहे हैं. राजू को अस्पताल में भर्ती हुए 27 दिन हो गए हैं. अब लगता है कि वो जल्दी ही ठीक होकर हमारे बीच फिर से पहले की तरह हंसी खुशी मस्तीभरे अंदाज में नजर आएंगे.

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: