Trending Nowशहर एवं राज्य

यात्रियों के लिए अच्छी खबर: शुरू होगी रायपुर-कोरबा पैसेंजर व बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर

  • 20 व 21 सितंबर से स्पेशल ट्रेन बनकर चलेगी, स्पेशल ट्रेन की वजह से यात्रियों को अधिक किराया देना पड़ेगा

बिलासपुर। कोरोना की वजह से 29 महीने से रद 08280/08279 रायपुर-कोरबा पैसेंजर और 08734/08733 बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर ट्रेन 20 व 21 सितंबर से फिर से पटरी पर आएगी। इन ट्रेनों को चलाकर रेलवे राहत तो दे रही है, लेकिन किराया भी अधिक वसूल करेगी। दरअसल दोनों पैसेंजर ट्रेन स्पेशल बनकर चलेगी। स्पेशल की वजह से यात्रियों को अधिक जेब ढीली करनी पड़ेगी।

इसके अलावा यात्रियों के पास गंतव्य तक पहंुचने के लिए एक विकल्प हो जाता है। ट्रेन के परिचालन से यात्रियों को राहत मिलेगी। हालांकि राहत के बदले उन्हें किराए के नाम अधिक कीमत भुगतान करनी पड़ेगी। रेलवे सभी पैसेंजर ट्रेनों को इसी तरह स्पेशल बनाकर यात्रियों से अधिक किराया वसूली रही है। यात्री इससे नाराज हंै पर वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने के कारण इस परिस्थिति में यात्रा करने की मजबूरी है, इसलिए अधिक किराया के बाद भी गंतव्य तक सफर करेंगे।

मार्च 2020 में कोरोना की दस्तक के साथ ही ट्रेनों के परिचालन पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। रायपुर-कोरबा पैसेंजर और बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर ट्रेन भी शामिल थी। इस ट्रेन की आवश्यकता काफी दिनों से महसूस की जा रही थी। दरअसल अभी छोटे-छोटे स्टेशनों के लिए सफर करने वाले यात्रियों को दिक्कतों से गुजरना पड़ रहा है। पैसेंजर ट्रेनें चलने से इन्हें सबसे ज्यादा फायदा होता है।

रेलवे के अनुसार 08280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 20 सितंबर प्रतिदिन रायपुर से 18:30 बजे छूटेगी तथा 19:38 बजे भाटापारा, 21:05 बिलासपुर, 22:15 बजे चांपा रेलवे स्टेशन होते हुए 23:20 बजे कोरबा स्टेशन पहुंचेगी। इसके अलावा 08279 कोरबा-रायपुर पैसेंजर स्पेशल 21 सितंबर से पटरी पर आएगी। यह ट्रेन कोरबा से 08:15 बजे छूटकर 09:03 बजे चांपा, 10:10 बजे बिलासपुर, 11:16 बजे भाटापारा और 13:20 बजे रायपुर स्टेशन पहंुचेगी। वहीं 08734 बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल 20 सितंबर बिलासपुर से 09:30 बजे से छूटकर 10:30 बजे चांपा और11:30 बजे कोरबा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह 08733 कोरबा-बिलासपर पैसेंजर स्पेशल भी 20 सितंबर से आगामी सूचना तक प्रतिदिन कोरबा से 13:35 बजे छूटकर 14:32 चांपा और 15:40 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

Share This: