देश दुनियाchhattisagrhTrending Nowखेल खबर

CG क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर : इस दिन से शुरू होगा CCPL, 200 कलाकार ओपनिंग सेरेमनी में करेंगे परफॉरम

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ बीसीसीआई के आईपीएल की तरह ही छत्तीसगढ़ में CCPL का आयोजन करने जा रहा है। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ यानी सीएससीएस इस आयोजन से खिलाड़ियों को काफी लाभ होने वाला है। इस आयोजन का रंगारंग आगाज 7 जून की शाम नया रायपुर के परसदा में बने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहा है। ओपनिंग सेरेमनी के चीफ गेस्ट CM विष्णु देव साय होंगे। साथ ही दर्शकों को आकर्षित करने के लिए ओपनिंग सेरेमनी के दौरान बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध सिंगर बी प्राक की प्रस्तुति भी रखी गई है। बताया गया है कि, सिंगर बी प्राक के साथ लगभग 200 कलाकार परफॉरमेंस करेंगे।

इन टीमों के बीच खेला जायेगा मैच

सीसीपीएल के लिए सीएससीएस ने 6 टीमें बनाई हैं। सभी छह टीमों को प्रदेश के प्रमुख शहरों के नाम पर रखा गया है। 7 जून को केवल एक ही मैच खेला जाएगा। शेष दिनों हर दिन दो मैच खेले जाएंगे। ओपनिंग मैच रायपुर राइन्होज और बिलासपुर बुल्स के बीच खेला जाएगा। अन्य टीमों के नाम बस्तर बायसन्स, सरगुजा टाइगर्स, रायगढ़ लायंस, राजनांदगांव पैंथर्स रखे गए हैं।

विनर को 15 लाख का इनाम

10 दिवसीय इस आयोजन के दौरान सभी टीमें आपस में एक-एक मैच खेलेंगी। फिर टाप 4 टीमों के बीच सेमिफानल और फिर फाइनल मैच खेला जाएगा। सभी मैच BCCI और IPL के नॉर्म्स के मुताबिक खेले जायेंगे। विजेता टीम को 15 लाख और उप विजेता टीम को को 11 लाख रुपयों का पुरस्कार दिया जाएगा।

 

cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: