GOLD AND SILVER PRICES : सातवें आसमान पर सोना-चांदी के दाम, हर किसी की जेब का बजट बिगड़ा

Date:

GOLD AND SILVER PRICES: Gold and silver prices sky high, everyone’s pocket budget spoiled

सोना-चांदी के दाम सातवें आसमान पर होने से हर किसी की जेब का बजट बिगड़ता जा रहा है। अगर आप सोना खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो फिर देर नहीं करें। इसकी वजह कि सोना खरीदने के मौके बार-बार नहीं आते हैं। इसकी वजह कि आगामी दिनों में भी इसके रेट में काफी इजाफा देखने को मिल सकती है।

इसलिए आपके घर में किसी शख्स की शादी या ब्याह होने वाला है तो फिर देर नहीं करें, जो किसी सुनहरे ऑफर से कम नहीं है। आपने गोल्ड खरीदने का ऑफर गंवाया तो फिर टेंशन की जरूरत नहीं होगी। आपने गोल्ड खरीदने में देरी की तो फिर पछतावा करना होगा, क्योंकि बार-बार ऐसे ऑफर आते हैं। आगामी दिनों में इसके रेट और भी बढ़ सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप सभी कैरेट वाले गोल्ड का रेट आराम से जान लें।

यहां जानिए सभी कैरेट वाले सोने का रेट –

शादी और ब्याह के सीजन से पहले आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले इसके रेट जान लें। सर्राफा बाजारों में 999 प्योरिटी(24 कैरेट) वाले गोल्ड का प्राइस 68663 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करता दिख रहा है। मार्केट में 995 प्योरिटी(23 कैरेट) वाले सोने का रेट 68388 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करता दिख रहा है, जो किसी सुनहरे ऑफर से कम नहीं है।

इसके अलावा 916 प्योरिटी (22 कैरेट) वाला गोल्ड का रेट 62895 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया जा रहा है। इसके अलावा 750 प्योरिटी(18 कैरेट) वाले सोने की कीमत 51497 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया जा रहा है।

585 प्योरिटी(14 कैरेट) वाला सोना 40158 रुपये प्रति तोला में बिक रहा है। इसके साथ ही अगर चांदी के रेट भी आसमान पर होने से ग्राहक तौबा-तौबा कर रहे हैं। चांदी का रेट 75111 रुपये प्रति किलो में दर्ज किया जा रहा है।

फटाफट जानें गोल्ड का ताजा रेट –

आपके शहर में सोना-चांदी का भाव क्या चल रहा है, यह जानने के लिए कहीं भी धक्के खाने की जरूरत नहीं होगी। आप आसानी से इसका रेट जान सकते हैं, जो किसी सुनहरे ऑफर से कम नहीं होगी। मार्केट में 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड का रेट आराम से जान सकते हैं।

इसके लिए आपको 8955664433 पर मिस्ड कॉल देने की जरूरत होगी। इसके कुछ ही देर बाद आपको एसएमएस के जरिए रेट की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

Raipur Breaking: महाराजबंध तालाब के पास मिली  सड़ी-गली लाश,  इलाके में सनसनी

Raipur Breaking: महाराजबंध तालाब के पास प्रोफेसर कॉलोनी क्षेत्र...

दिल्ली में डीयू छात्रा पर एसिड हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली। दिल्ली में रविवार को 20 वर्षीय डीयू...

CG NEWS: बोरझरा की फैक्ट्री में श्रमिक की संदिग्ध मौत, पसरा मातम

CG NEWS: धरसीवां। राजधानी रायपुर के उरला औद्योगिक क्षेत्र...