Trending Nowदेश दुनिया

Goa Election: राम नाम के सहारे गोवा जीतने की कोशिश में केजरीवाल, अयोध्या को लेकर किया वादा….

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर राजनीति में आए अरविंद केजरीवाल अब बाकि राज्यों में भी अपनी धाक जमाने की कोशिशों में लगे हुए हैं। जिसे देखते हुए अब केजरीवाल अगले साल होने वालों चुनावी राज्यों में रैली अपना दमखम दिखाने उतर गए हैं। इसी कड़ी सीएम केजरीवाल गोवा पहुंचे जहां उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए वहां की जनता से बड़े-बड़े वादे किए हैं।इस दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर दिल्ली की तरह गोवा के लोगों को भी उनके मनपसंद तीर्थस्थान की तीर्थयात्रा कराई जाएगी।

इसके साथ ही सीएम ने कहा कि “मैं आज गोवा के अपने दोस्तों को एक और गारंटी देने आया हूं। मैं अभी अयोध्या गया था, वहां राम मंदिर गया, रामलला के दर्शन किए, बहुत अच्छा लगा। बाहर निकलकर मन में एक विचार आया कि जो सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ, ये सौभाग्य सभी को प्राप्त हो। तो मैंने मन में ठाना कि जितना हो सकेगा, ज्यादा से ज्यादा लोगों को मैं अयोध्या के और श्रीराम चंद्र के दर्शन करवाऊंगा। वहां से मैं ये विचार लेकर आया हूं”

Share This: