chhattisagrhTrending Now

चाय-बिस्किट खाते समय लड़की की हुई संदिग्ध मौत, परिवार में पसरा मातम

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में दुःखद घटना सामने आई है। जहां एक लड़की के मुंह में छाले हुए… परिजनों ने उसके लिए पास की मेडिकल स्टोर से दवाई मंगवाई और कुछ दिन खिलाया. बालिका को इससे थोड़ी राहत भी मिली. इसके बाद सब कुछ ठीक चल रहा था… लेकिन अचानक चाय-बिस्किट खाते-खाते बेटी की संदिग्ध मौत हो गई, जिसके बाद परिजन खुद भी शॉक्ड है और अब पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतेजार कर रही है. जिससे ये पता चलेगा कि बेटी की मौत कैसे हुई.

यह पूरा मामला रायगढ़ जिले के केसला गढ़मारिया गांव का है, जहां बालिका की उपचार के दौरान रायगढ़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक वह घर में अचानक बेहोश हो गई. जिसके बाद उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां प्राथमिक जांच में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है.

 

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: