Trending Nowशहर एवं राज्य

गूगल CEO सुंदर पिचाई पद्म भूषण से हुए सम्मानित, कहा भारत मेरा एक हिस्सा है

गूगल के CEO सुंदर पिचाई को पद्म भूषण से नवाजा गया है। ये सम्मान उन्हें अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने दिया। उन्हें ट्रेड एंड इंडस्ट्री कैटेगरी( trade and industry category) में 2022 के लिए पद्म भूषण दिया गया।

राजदूत तरणजीत एस संधू ने कहा, सैन फ्रांसिस्को में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई को पद्म भूषण सौंपकर खुशी हुई। मदुरै से माउंटेन व्यू तक की उनकी प्रेरणादायक यात्रा, भारत-अमेरिका आर्थिक और तकनीकी को मजबूत करती है। संबंधों, वैश्विक नवाचार में भारतीय प्रतिभा के योगदान की पुष्टि करता है।

क्या बोले पिचाई( pichai) 

सम्मानित होने पर पिचाई ने कहा- भारत मेरा एक हिस्सा है। मैं जहां भी जाता हूं, इसे अपने साथ ले जाता हूं।

Share This: