GEVRA MINE SECL VIDEO : गेवरा माइन में प्रदर्शन पर SECL का बयान, सभी से सहयोग की अपील …

Date:

GEVRA MINE SECL VIDEO : SECL’s statement on the protest at Gevra Mine, appealing for cooperation from all…

बिलासपुर। गेवरा माइन में प्रदर्शनकारियों को रोकने को लेकर उठी चर्चा पर एसईसीएल (SECL) के पीआरओ सनीश चंद्र ने आधिकारिक बयान जारी किया है। उन्होंने बताया कि घटना के दौरान सीआईएसएफ की टीम लगातार प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन वे नहीं माने और सशस्त्र बलों के साथ झूमाझटकी की स्थिति उत्पन्न हो गई।

सनीश चंद्र ने कहा कि गेवरा खदान क्षेत्र निषिद्ध क्षेत्र (Restricted Area) के अंतर्गत आता है, जहां बिना अनुमति प्रवेश नहीं किया जा सकता। उन्होंने बताया कि देशभर में लगभग 300 कोयला खदानें संचालित होती हैं, परंतु किसी भी माइन वर्किंग क्षेत्र में प्रवेश कर उग्र व्यवहार करना कानूनी रूप से अनुचित है।

पीआरओ ने कहा कि गेवरा माइन में सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और सभी से अनुरोध किया कि वे संयम बरतें और प्रशासनिक टीम को सहयोग करें ताकि खदान क्षेत्र में शांति एवं व्यवस्था बनी रहे।

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related