chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CG VIRAL : 11 साल का छात्र स्कूल में चाकू लेकर पहुंचा, सहपाठियों और शिक्षकों को दी हत्या की धमकी

CG VIRAL : 11-year-old student arrives at school with a knife, threatens to kill classmates and teachers

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सरकारी स्कूल की लापरवाही का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। फिंगेश्वर ब्लॉक के सरकड़ा गांव के स्कूल में कक्षा 6 का एक 11 वर्षीय छात्र लगातार तीन दिनों तक अपने बैग में बड़ा चाकू लेकर स्कूल आता रहा। जानकारी के मुताबिक, बच्चा सहपाठियों और शिक्षकों को जान से मारने की धमकी देता था।

शिक्षकों ने बुधवार को छात्र को चाकू सहित पकड़ लिया। वीडियो और फोटो में बच्चा बिना किसी डर या संकोच के चाकू हाथ में लेकर गर्व से खड़ा नजर आ रहा है। उसके गले में चेन और हावभाव देखकर लगता है कि वह खुद को किसी गैंगस्टर जैसा दिखाने की कोशिश कर रहा था।

पालकों की जिम्मेदारी भी सवालों के घेरे में –

इस घटना ने स्कूल सुरक्षा और अभिभावकों की जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बच्चा घर से चाकू लेकर स्कूल आया, बावजूद इसके उसके माता-पिता को इसकी भनक नहीं लगी या उन्होंने अनदेखी की। मामला पुलिस और शिक्षा विभाग के लिए भी चिंता का विषय है।

 

 

Share This: