Trending Nowशहर एवं राज्य

रायपुर में लाखों का गांजा पकड़ाया, 3 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

रायपुर। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।
इसी तारतम्य में दिनांक 06.02.24 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल को सूचना प्राप्त हुई कि जगदलपुर की ओर से आने वाली एक बस में कुछ व्यक्ति गांजा बिक्री करने हेतु अभनपुर आ रहे है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी अभनपुर को सूचना की तस्दीक कर आरोपियों को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया, कि एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना अभनपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा व्यक्तियों की पतासाजी करना प्रारंभ करते हुए व्यक्तियों को थाना अभनपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम चण्डी मोड पास चिन्हांकित कर पकड़ा गया।
पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम साहिल कुमार वाल्मिकी, पीयूष चोकसे एवं करण रेकबार उर्फ कालू निवासी भोपाल (म.प्र.) का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखे बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 07 किलोग्राम गांजा जुमला कीमती लगभग 1,05,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना अभनपुर में अपराध क्रमांक 62/2024 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
01. साहिल कुमार वाल्मिकी पिता विनोद कुमार वाल्मिकी उम्र 21 वर्ष निवासी हाऊसिंग बोर्ड गेसरात कालोनी करोंद भोपाल (म.प्र.)।
02. पीयूष चोकसे पिता मनोज चोकसे उम्र 19 वर्ष निवासी सरदार पटेल नगर कलोनी भोपाल (म.प्र.)।
03. करण रेकबार उर्फ कालू पिता मुकेश रेकबार उम्र 24 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्ड गैस रात कालोनी भोपाल (म.प्र.)।
advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: