
gangster dujana killed in encounter
मेरठ। उत्तरप्रदेश एसटीएफ ने मेरठ में मुठभेड़ में गैंगस्टर अनिल दुजाना उर्फ़ अनिल नागर को ढेर कर दिया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आतंक का पर्याय माना जाने वाला
दुजाना कुछ दिनों पहले ही जेल से बाहर आया था। आते ही उसने एक व्यापारी से 50 लाख की फिरौती माँगी थी। तभी से वह एसटीएफ के रडार पर था। आज वह किसी वारदात को अंजाम देने के मकसद से जा रहा था, तभी एसटीएफ ने उसे घेर कर ढेर कर दिया।
