Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : उदंती अभ्यारण्य के कई गांवों में मतदान बहिष्कार, किससे नाराज जनता .. मनाने में लगे अधिकारी

CG BREAKING: Voting boycott in many villages of Udanti Sanctuary, people are angry with whom.. Officials are trying to persuade.

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की तीन लोकसभा सीट कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव में मतदान जारी है. इस बीच महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के उदंती अभ्यारण्य के कई गांवों में मतदान बहिष्कार हो रहा है.

इसकी सूचना के बाद आला अफसर गांव में पहुंचे. जहां बम्हनीझोला मंडी में ग्रामीणों के साथ अफसर चर्चा कर रहे हैं. वहीं एसपी अमित तुकाराम कांबले भी मौजूद हैं. मिली जानकारी के अनुसार, गरियाबंद जिले के कोयबा, नागेश, साहेबीनकछार, गरीबा के बूथ में आने वाले 9 गांवों के मतदाता मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं.

बता दें कि चुनाव से पहले 30 से ज्यादा गांवों ने मतदान बहिष्कार का ऐलान किया था. लेकिन अन्य जगह प्रशासन मतदाताओं को मनाने में सफल रहा बाकी जगह लोग अब भी अड़े हुए हैं. बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा में साढ़े 9 बजे तक 16.15 प्रतिशत मतदान हुआ है. राजिम विधानसभा में 15.38 प्रतिशत मतदान हुआ है. ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े हुए है.

Share This: