दुग्ध अभिषेक और हवन पूजन के कार्यक्रम में काफी संख्या में भक्त हुए शामिल
रायपुर शहर के श्री बिरंचि नारायण नरसिंह नाथ मंदिर ब्रह्मपुरी में आज भगवान नरसिंह नाथ का प्रगट उत्सव शानदार माहौल में हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया इस अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालु हवन पूजन के कार्यक्रम में शामिल हुए।बता दें कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में श्री नरसिंह नाथ भगवान का एकमात्र प्राचीन मंदिर रायपुर के ब्रह्मपुरी में स्थित है जहां प्रतिवर्ष भगवान नरसिंह नाथ की जयंती हर्षोल्लास और परंपरा अनुसार मनाई जाती है यह मंदिर 1000 वर्ष से अधिक पुराना है और मंदिर से काफी मान्यताएं जुड़ी हुई हैं इसी कड़ी में मंदिर ट्रस्ट में अध्यक्ष अजय तिवारी ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि भगवान नरसिंह नाथ के प्रगट उत्सव में आज सुबह 10:00 बजे भगवान नरसिंह नाथ का दुग्ध अभिषेक किया गया तत्पश्चात दोपहर 12:00 बजे हवन पूजन का कार्यक्रम हुआ इस कार्यक्रम में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए वही दोपहर बाद 1:00 से 4:00 तक भव्य भंडारा का आयोजन हुआ इसमें भी काफी संख्या में श्रद्धालु भोग प्रसाद ग्रहण करने के लिए एकत्रित हुए संध्या 5:00 बजे भगवान नरसिंह नाथ की शोभा यात्रा निकाली गई जो दर्शनीय रही है वही संध्या 6:40 पर भगवान नरसिंह नाथ ने हिरण्यकश्यप का संहार किया इसके बाद महाआरती हुई मंदिर सर्व आकार देवदास ने कहा कि मंदिर में निरंतर भगवान नरसिंह नाथ जी की जयंती विशेष रूप से मनाई जाती रही है और उसमें मनोकामना लेकर काफी संख्या में भक्तजन जयंती या प्रकट उत्सव में शामिल होते रहे हैं आज के आयोजन में अध्यक्ष अजय तिवारी के साथ ट्रस्टी s.k. चंद्रवंशी सर्व आकार महंत देवदास उपाध्यक्ष गणेश प्रसाद शुक्ला सचिव वेद नारायण सिंह ट्रस्टी एवं ट्रस्टी किशन जैन अनिल अग्रवाल की विशेष उपस्थिति रही ऐसा कहा जाता है कि भगवान नरसिंह नाथ की शोभायात्रा को देखने व दर्शन प्राप्त करने के लिए रायपुर शहर से ही नहीं अपितु आसपास के इलाके से भी काफी भक्त प्रतिवर्ष प्रकट उत्सव में पहुंचते हैं और यह परंपरा निरंतर बनी हुई है