Trending Nowशहर एवं राज्य

नौकरी का झांसा देकर अपहरण करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 20 युवक बचाए गये, 3 गिरफ्तार

कोलकाता: अमेरिका में मोटी तनख्वाह के लालच में अन्य राज्यों युवकों का अपहरण इसके बाद परिजनों से लाखों की फिरौती मांगी. कोलकाता एयरपोर्टके पास के इलाके में अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्राइम रिंग फल-फूल रहा था. शिकायत मिलने के बाद बिधाननगर कमिश्नरेट की पुलिस ने उस गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. नेताजी सुभाष चंद्र इंटरनेशनल एयरपोर्ट पुलिस (कोलकाता एयरपोर्ट) ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की मदद से अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. अलग-अलग राज्यों के 18 युवकों को रेस्क्यू किया गया है.

बिधाननगर कमिश्नरी के इंटेलिजेंस चीफ बिस्वजीत घोष ने कहा कि युवाओं को मूल रूप से अमेरिका में नौकरी दिलाने के नाम पर पंजाब और हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों से लाया गया था. इसके लिए गिरफ्तार किए गए लोगों ने अपने परिवार से मोटी रकम ली.

पुलिस के अनुसार ऐसे 20 नौकरी चाहने वालों को कोलकाता एयरपोर्ट एरिया लाया गया. वहां उन्हें दो-तीन दिन तक दो होटलों में रखा गया. उसके बाद 20 लोगों को इको अर्बन विलेज इलाके के एक घर में ले जाया गया. उन्हें वहां 10 दिनों तक रखा गया था. उस घर से 20 युवकों को छुड़ाया गया, उनमें से आठ को छोड़ दिया गया क्योंकि वे मानसिक रूप से परेशान थे. वे विमान से घर के लिए रवाना हुएय. बाकी युवकों से पूछताछ की जा रही है.हाल ही में हरियाणा के एक निवासी ने विधाननगर कमिश्नरी में शिकायत की कि उसके बेटे को हिरासत में लिया गया है. शिकायतकर्ता का दावा है कि अमेरिका में नौकरी दिलाने के नाम पर एक गैंग ने उनसे 40 लाख रुपये लिए हैं. युवक बीए द्वितीय वर्ष का छात्र है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को यह भी बताया कि उसके बेटे को नौकरी के लालच में हरियाणा से कोलकाता ले जाया गया था. इसके बाद उनसे फोन पर 35 लाख रुपये और मांगे गए. उसके बाद हरियाणा निवासी ने बिधाननगर कमिश्नरेट से संपर्क किया.

advt_01dec2024
carshringar
Share This: