chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

Fraud Case: इंदिरा आवास योजना के तहत मकान बनाने के झांसा देकर 30 हजार का गहने लेकर हुए फरार आरोपी

Fraud Case: छत्तीसगढ़ में ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहे है। हाल ही में छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 2 युवक ने इंदिरा आवास योजना के तहत मकान बनाने का झांसा देकर महिला से लाखों ठग लिए। जानकारी के अनुसार किसान के घर में बाइक सवार दो युवक पहुंचे और इंदिरा आवास योजना में फॉर्म में फोटो की जरुरत है कहकर फोटो खीचने के बहाने किसान की बहू जो आभूषण पहनी थी उसे उतरवा लिए। थोड़े समय के लिए ओझल हुई तो युवक ज्वेलरी लेकर फरार हो गए। उतई पुलिस ने मामले में चोरी का प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि मलेश्वरी साहू अपनी सास के साथ घर में थी। बाइक से दो युवक पहुंचे और आवाज दी। वह बाहर निकली। ठगी युवकों ने कहा कि इंदिरा आवास योजना का सर्वे करने सरकार ने भेजा है। आवास वालों का फोटो खींचना है। झांसा दिया कि गहने को निकालकर घर में रख दो। सास ने गहने को उतारा और बहू के पास रखा दिया। उसका फोटो खींचा। इसके बाद बहू को बोला कि तुम्हारा भी फोटो खींचना है। उसके भी गहने निकलवा दिए। सांस व बहू ने गहने को कूलर के उपर रख दिया। दोनों फोटो खिचाने बाहर आए। दूसरा आदमी घर के पास में ही खड़ा था। फोटो खिंचाने घर के साइट में ले गया। दोनों का फोटो खींचा और दूसरा आदमी करीब 30 हजार के गहने की चोरी कर ली। जब तक महिलाएं गहने देखती दोनों मौके पर भाग गए।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: