Trending Nowशहर एवं राज्य

चार लाख का पटाखा जब्त, व्यापारी गिरफ्तार

महासमुंद। खल्लारी थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में अवैध रूप से रखे पटाखा जब्त किया गया है. दरअसल एसपी द्वारा दिपावली पर्व के मद्देनजर पटाखा व्यापारियों द्वारा लायसेंस विरूद्ध भारी मात्राओं में पटाखा लाने/रखने पर सतत् निगाह रखकर उचित कार्यवाही करने हेतु निर्देश किया गया है। जिसके तहत समस्त थाना/चौकी प्रभारीगण अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्कता के साथ लायसेंस में निर्धारित मात्रा से अधिक मात्रा में पटाखा रखने एवं अनुज्ञप्ति का उल्लंघन करने वाले पटाखा व्यवसायियों पर नजर रखी जा रही है।इसी तारतम्य में मुखबीर लगाये गये थे, इस दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम भीमखोज में व्यापारी योगेश अग्रवाल अपने दुकान/मकान में भारी मात्रा में अवैध पटाखा रखा है। सूचना तस्दीक हेतु थाना खल्लारी एवं सायबर सेल की टीम मौके पर पहुचकर योगेश अग्रवाल से पूछताछ कर दुकान की तलाशी ली गई। जहाॅ कार्टून मे भारा हुआ विभिन्न कम्पनी का भारी मात्रा में पटाखा मिला। व्यापारी योगेश अग्रवाल के पटाखा रखने/बेचने का लायसेंस दिखाने व पेश करने हेतु कहा गया। जिन्होने पटाखा रखने/बेचने कोई भी वैधानिक दस्तावेज एवं लायसेंस वर्तमान में नही होना बताया।

लायसेंस नही होने पर व्यापारी योगेश अग्रवाल पिता कैलाश चंद अग्रवाल उम्र 38 वर्ष सा. भीमखोज थाना खल्लारी के कब्जे से 16 कार्टून मे भरा हुआ विभिन्न कम्पनियों का पटाखा कीमती 4,64,633 रूपयें को जप्त कर विस्फोटक अधिनियम के तहत थाना खल्लारी में कार्यवाही की गई है। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव, अनु0अधिकारी (पु) कल्पना वर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी खल्लारी अशोक वैष्णव, प्रभारी सायबर सेल संजय सिंह राजपूत सउनि. ललित चंद्रा, प्रकाश नंद, आर कामता आवड़े, सौरभ तोमर, विकास चंद्राकर एवं थाना खल्लारी से प्रआर सतीश पाण्डेय, हरीप सोना आर. महेन्द्र यादव द्वारा की गई।

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: