यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसे में MP पुलिस के तीन सिपाहियों समेत चार की मौत, चार घायल
मेरठ : यूपी के मेरठ में यमुना एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार तड़के एक बोलेरो पुलिया से टकरा गई हादसे में मध्य प्रदेश पुलिस (MP Police) के तीन जवानों समेत चार की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के थाना बुड़ेरा की पुलिस किसी अपराध में वांछित आरोपियों की तलाश में उनके नजदीकी रिश्तेदारों को लेकर बहादुरगढ़ हरियाणा जा रही थी. तभी हादसा हो गया.
जानकारी के मुताबिक टीकमगढ़ जिले की थाना बुड़ेरा की पुलिस किसी अपराध में वांछित आरोपियों की तलाश में उनके नजदीकी रिश्तेदारों को लेकर हरियाणा के बहादुरगढ़ जा रही थी. इसी दौरान शुक्रवार तड़के सुरीर क्षेत्र में माइल स्टोन 80 के समीप अचानक बोलेरो अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराकर पलट गई. हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी दो हिस्सों में टूट गई.
मुख्य आरक्षी, महिला आरक्षी समेत 4 लोगों की मौत
वहीं हादसे की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद बोलेरो सवारों को बाहर निकाला. इसमें सवार थाना बुड़ेरा में तैनात मुख्य आरक्षी भवानी प्रसाद, महिला आरक्षी हीरा देवी, चालक जगदीश, पुलिस मित्र रवि कुमार की मौत हो गई, जबकि आरक्षी कमलेंद्र यादव, मुख्य आरक्षी रतिराम, पकड़ने जा रहे आरोपी की बहन प्रीति पति धर्मेंद्र निवासी ललितपुर घायल हो गए. जिनको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.
हादसे के बाद एक्सप्रेसवे की एक लाइन पर लगा जाम
वहीं शुक्रवार सुबह हुए हादसे के बाद यमुना एक्सप्रेसवे की एक लाइन पर वाहनों की कतार लग गई थी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त बोलेरो को हटाया और रास्ते को बहाल किया. इससे पहले करीब एक महीने पहले भी यमुना एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई थी.
डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरे साइड पर कार से टकराई बस
एक्सप्रेसवे पर मथुरा के थाना नौहझील क्षेत्र में एक बस ने अपना नियंत्रण खो दिया. बेकाबू बस डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरे साइड पर कार से जाकर टकरा गई. बस के स्पीड़ से टकराने के कारण कार और बस दोनों पलट गई. जिस की वजह से कार में सवार चार लोग और बस चालक की मौत हो गई. जबकि छह लोग घायल हो गए.