ACCIDENT BREAKING : Fortuner car collides with tractor-trolley, 5 youths killed
ग्वालियर। ग्वालियर-झांसी हाइवे पर एक भीषण सड़क हादसे में फॉर्च्यूनर कार में सवार पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना ग्वालियर के मालवा कॉलेज के सामने उस समय हुई जब तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से टकरा गई।
हादसे का मंजर
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार में सवार सभी युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। फॉर्च्यूनर गाड़ी ग्वालियर की ओर आ रही थी, जबकि ट्रैक्टर-ट्रॉली आगे जा रही थी। अचानक कार ने ट्रॉली में टक्कर मार दी और पल भर में कार चकनाचूर हो गई।
पुलिस और राहत कार्य
हादसे की सूचना मिलते ही झांसी रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची। कार में फंसे युवकों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और मृतकों की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। हादसे के बाद हाइवे पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और ट्रैफिक जाम को हटाया गया।
जांच जारी
पुलिस हादसे के सटीक कारणों की जांच कर रही है। प्रारंभिक रूप से तेज गति और सामने ट्रैक्टर-ट्रॉली होने को हादसे का मुख्य कारण बताया जा रहा है।
