Trending Nowदेश दुनिया

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह अस्पताल से डिस्चार्ज, पत्नी गुरशरन कौर ने AIIMS स्टाफ का जताया आभार

नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह दिल्ली के एम्स अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। पत्नी गुरशरन कौर ने इसकी जानकारी देते हुए एक बयान जारी किया है. मनमोहन सिंह की पत्नी ने अपने बयान में बताया कि मनमोहन सिंह डेंगू बुखार से ठीक होकर अब घर लौट आए हैं. गुरुशरण कौर ने AIIMS के डॉक्टर्स, नर्स और सपोर्ट स्टाफ का शुक्रिया भी किया हैबता दें कि पूर्व पीएम की तबीयत में सुधार होने के चलते उन्हें रविवार शाम AIIMS दिल्ली से डिस्चार्ज किया गया। 13 अक्टूबर को पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Share This: