पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर का आज रायपुर के अस्पताल में निधन, पूर्व CM भूपेश बघेल ने जताया शोक
महासमुंद। महासमुंद विधानसभा के पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर का आज रायपुर के अस्पताल में निधन हो गया। वे महासमुंद विधानसभा से तीन बार विधायक रहे। चंद्राकर के विषय में कहा जाता है कि उन्होंने कभी किसी को दुखी नहीं किया, वो जहा तक हो सके लोगो को उनकी क्षमता के अनुरूप सहयोग किया करते थे। पूर्व विधायक श्री चंद्राकर ने महासमुंद में कई उल्लेखनीय कार्य किए थे। महासमुंद की राजनीति में उन्हें पंडित श्यामाचरण शुक्ल और उसके बाद अजीत जोगी की करीबी माना जाता था।
बघेल का ट्वीट – वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर जी के निधन का समाचार दुखद हैया। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं परिवारजनों को संबल दें. ॐ शांति: