Trending Nowशहर एवं राज्य

पूर्व मंत्री दयालदास बघेल ने ग्राम मऊ में प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर किया पूजा अर्चना व वृक्षारोपण

संजय महिलांग संवाददाता

रायपुर। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मऊ में पूर्व मंत्री दयालदास बघेल शामिल हुए व भगवान गणेश जी व भगवान विश्वकर्मा जी का पूजा अर्चना किया गया व ग्राम में वृक्षारोपण किया गया जिसमें प्रमुख रूप से जिला भाजपा उपाध्यक्ष टार्जन साहू,मंडल अध्यक्ष परस वर्मा,बसंत साहू, हृदय साहू,भागवत साहू,बलदेव साहू,द्वारिका साहू,लोचन साहू,असरसिंह साहू,परसराम साहू,राजू निर्मलकर,भारत पाल, तीरथराम निषाद,लेखराम साहू,दुकलहा साहू,रामेश्वर साहू,जतराम साहू,इतवारी निषाद,गणेश साहू,रामेश निषाद,नारायण साहू, लोकेश साहू,रमेश निषाद,पुनीत साहू,रूपेश साहू,रामेश्वर साहू,सुखीराम साहू,कलेश्वर साहू,ईश्वर निषाद व बड़ी संख्या में ग्रामिण जन,वरिष्ठजन,युवागण उपस्थित रहें

Share This: