Trending Nowदेश दुनिया

बीजेपी में शामि‍ल हुए पूर्व क्र‍िकेटर द‍िनेश मोंगि‍या, डेरा बस्‍सी व‍िधानसभा से हो सकते हैं उम्‍मीदवार

पंजाब : पंजाब व‍िधानसभा चुनाव नए साल की शुरुआत में ही प्रस्‍ताव‍ित हैं. इससे पूर्व राजनीत‍िक दल जहां अपना जनाधार मजबूत करने में जुटे हुए हैं. तो वहीं कई धुरंधर राजनीत‍िक दलों की सदस्‍यता ग्रहण कर अपना राजनीत‍ि भाग्‍य अजमा की योजना बना रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को पूर्व क‍िक्रेटर द‍िनेश मोंगि‍या ने बीजेपी की सदस्‍यता ग्रहण की है. बीजेपी कार्यालय में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र स‍िंंह शेखावत व राज्‍यसभा सांसद दुष्‍यंत गौतम ने द‍िनेश मोंग‍िया को भाजपा की सदस्‍यता द‍िलाई.

बीजेपी का दामन थामते ही यह चर्चा तेज हो गई हैं क‍ि बीजेपी पूर्व क्र‍िकेटर द‍िनेश मोंगि‍या के डेरा बस्‍सी से अपना उम्‍मीदवार बना सकती है. असल में डेरा बस्सी विधानसभा सीट पंजाब की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है. यह सीट से वर्तमान में शिरोमणि अकाली दल के पास है. इस सीट पर वर्ष 2017 के चुनाव में अकाली दल के उम्‍मीदवार नरिंदर कुमार शर्मा ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्‍मीदवार दीपिंदर सिंह को मात्र 1921 वोटों से शि‍कस्‍त दी थी. सूत्रों का कहना है क‍ि हार-जीत के इस कम अंतर में बीजेपी बड़ा फायदा देख रही है. असल में डेरा बस्सी विधानसभा सीट पटियाला के अंतर्गत आती है और इस संसदीय क्षेत्र से कैप्‍टन अमरि‍ंंदर स‍िंंह की पत्‍नी परनीत कौर कांग्रेस से सांसद है, लेकि‍न कैप्‍टन अमरि‍ंंदर स‍िंंह वर्तमान में बीजेपी गठबंधन के साथ चुनावी मैदान है. ऐसे में बीजेपी के सूत्रों का मानना है क‍ि भाजपा के लि‍ए यह सीट फायेदमंद साबि‍त हो सकती है.

चुनाव में क‍िसान हमारे पक्ष में रहेंगे – मोगिंंया
बीजेपी की सदस्‍यता स्‍वीकार करने के बाद पूर्व क्र‍िकेटर द‍िनेश मोंगि‍या ने कहा क‍ि जिंदगी की नई पिच पर नई पारी की शुरुआत बेहतर करने की कोशिश करेंगे. उन्‍होंने कहा क‍ि बीजेपी के व‍िचारधारा और काम करने के बेहतरीन तरीके से प्रभावित होकर उन्‍होंने बीजेपी की सदस्‍यता ली है. उन्‍होंने कहा क‍ि मुझे विश्वास है कि पंजाब की जनता का हमें भरपूर समर्थन मिलेगा और हम बेहतर करेंगे. साथ ही उन्‍होंने कहा क‍ि चुनाव में किसान भाई भी हमारे पक्ष में रहेंगे.

द‍िनेश मोंंगि‍या ने स‍ितंबर 2019 में क्र‍िकेट के सभी फार्मेट से ल‍िया था सन्‍यास
द‍िनेश मोंगिया ने 1995-96 सीजन में पंजाब के लि‍ए क्र‍िकेट खेलते हुए अपने क्रि‍केट कर‍ि‍यर की शुरुआत की थी. इसके बाद दिनेश मोंगिया ने साल 2001 में इंटरनेशनल डेब्यू किया और आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला वनडे इंटरनेशनल खेला था. द‍िनेश मोंगि‍या साल 2003 में वर्ल्ड कप उपविजेता टीम के सदस्य भी रहे. उन्‍होंने आखिरी बार पंजाब के लिए 2007 में क्रिकेट मैच खेला था. इसके बाद उन्‍होंने इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) में खेलने का फैसला किया था. हालांक‍ि क्रि‍केट बोर्ड ने उनके इस फैसले को लेकर उन पर बैन लगा दिया था. वहीं स‍ितंबर 2019 द‍िनेश मोंंगि‍या ने क्रि‍केट के सभी फार्मेंट से सन्‍यास की घोषणा की थी.

पंजाब में बीजेपी, अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस और ढींडसा की शिअद संग गठबंधन में लड़ रही है चुनाव
पंजाब व‍िधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी दो अन्‍य पार्टि‍यों के संग गठबंधन कर चुकी है. ज‍िसके तहत बीजेपी राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस और सुखदेव सिंह ढींडसा की शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने जा रही है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने सोमवार को इस गठबंधन की घोषणा की थी.

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
advt_002_feb2025
Share This: