पूर्व CM भूपेश बघेल का बड़ा बयान, बताया कब होगा बिहार चुनाव के लिए I.N.D.I.A गठबंधन में सीटों का बंटवारा

Date:

रायपुर. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Former CM Bhupesh Baghel) आज दिल्ली दौरे (Delhi Visit) पर रहेंगे. रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने बिहार चुनाव (Bihar Election) के लिए इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमारे यहां (I.N.D.I.A Alliance) भी सीटों के बंटवारे पर चर्चा अंतिम चरण में है. एक-दो दिन में सीटों का बंटवारा हो जाएगा.

कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में धान खरीदी की चर्चा पर बघेल का तंज
कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में धान खरीदी की चर्चा पर भूपेश बघेल ने तंज कसा है. पूर्व सीएम ने कहा कि पिछले साल का धान आज तक उठ नहीं पाया है. सरकार को बताना चाहिए कि कितना धान बिका है और कितना डीओ काटा गया है. कलेक्टर को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है, जबकि नियमों में बदलाव सरकार ने किया है. पहले जहां धान 72 घंटे में उठ जाना चाहिए था, अब उसको 3 महीने तक कर दिया गया है. ऐसे में कलेक्टर क्या कर सकता है… क्या वह अपने सर पर धान को लाध कर ले जाएगा?

उन्होंने कहा कि सरकार में किसी कलेक्टर का ट्रांसफर करने की भी हिम्मत नहीं है. वहीं कॉन्फ्रेंस में डीएफओ को शामिल करने पर कहा कि रेत से इनका पेट नहीं भरा, इसलिए जंगल की ओर जा रहे हैं. इधर विधायक पुरंदर मिश्रा ने भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार किया है.

कांग्रेस हाईकमान से मुलाकात
दिल्ली दौरे के दौरान भूपेश बघेल कांग्रेस हाईकमान से मुलाकात करेंगे. उन्होंने कहा कि कोल घोटाले के मामले में धारा 164 के उल्लंघन पर वे वरिष्ठ नेताओं को जानकारी देंगे और यह बताएंगे कि अधिकारियों और न्यायालय के बीच साठगांठ से यह सब हुआ है.

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG Teachers Recruitment: सीएम साय की घोषणा पर अमल, 5000 शिक्षकों की भर्ती को वित्त विभाग की मिली मंजूरी

CG Teachers Recruitment: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व...

RAIPUR BREAKING: नवविवाहिता सुसाइड मामले पुलिस ने पति समेत चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

RAIPUR BREAKING:रायपुर। थाना डीडी नगर क्षेत्र में नवविवाहिता मंजूषा...