New land guidelines: नई जमीन गाइडलाइन को लेकर पूर्व सीएम बघेल का बड़ा बयान, कहा- यह आदेश अव्यावहारिक

Date:

New land guidelines रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जमीन की गाइडलाइन बढ़ोतरी को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह अव्यावहारिक आदेश है, जिसे वापस नहीं लिया जा रहा है। प्रदेश रजिस्ट्री रुक गई है, लोग जमीन न खरीद पा रहे, न बेच पा रहे हैं। इसका मतलब बहुत बड़ा खेल होने वाला है। व्यापारी भी आंदोलनरत हैं। इसके अलावा भूपेश बघेल ने SIR, संचार साथी ऐप समेत अन्य मुद्दों पर भी बयान दी है।

कहीं जमीन की गाइडलाइन बस्तर की वजह से ही तो नहीं बढ़ी? – भूपेश बघेल
बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे। इसपर पूर्व सीएम बघेल ने कहा कि बस्तर के लिए आपने एक फूटी कौड़ी नहीं दी। आपकी नजर बस्तर की ज़मीन, जंगल, खनिज पर है। नक्सल खत्म होने की बात तो हमने भी कही थी। हमारी सरकार में भी नक्सलियों से लड़ाई हुई। लेकिन हमने बस्तरवासियों को जमीन वापस कराई और वन अधिकार पट्टा के तहत जमीन बांटी। बघेल ने सवाल उठाते हुए कहा कि इन्होंने एक भी काम किया हो तो बताएं। कहीं जमीन की गाइडलाइन बस्तर की वजह से ही तो नहीं बढ़ी?

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related