जगदलपुर। बस्तर जिला मुख्यालय में श्रीगणेश विसर्जन के लिए निकलने वाली झांकियों के लिए पहली बार कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालिक दंडाधिकारी (मजिस्ट्रेट) की तैनाती की गई है। सभी प्रमुख-चौराहों पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। इसके अलावा पेट्रोलिंग पार्टियां और बड़े अधिकारी अलग से शहर में मौजूद रहेंगे। वहीं कार्यपालिक दंडाधिकारी की निगरानी में श्रीगणेशजी की झांकियों का विसर्जन संपन्न होगा।
सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि विसर्जन वाले दिन सभी प्रमुख-चौराहों पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर झांकियों के साथ ट्रैफिक पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी भी रहेगी। उन्होने बताया कि गणेश विसर्जन के लिए रूट तय कर दिया गया है, विसर्जन झांकियों के लिए जो रूट तय किया गया है उसमें धरमपुरा, नया बस स्टैंड, गीदम रोड और इस पूरे इलाके में स्थापित गणपति के विसर्जन के लिए कांग्रेस भवन से होते हुए संजय मार्केट, दंतेश्वरी मंदिर, पावर हाउस चौक होते हुए पुराना पुल का रूट तय किया गया है। इसी तरह चांदनी चौक, कुम्हारपारा, मैत्री संघ व इस तरफ स्थापित गणेश के विसर्जन के लिए मेन रोड, सिरहासार चौक से पावर हाउस चौक होते हुए पुराना पुल का रूट तय किया गया है। इसके अलावा लालबाग, पथरागुड़ा और इस इलाके में स्थापित गणेश विसर्जन की झांकी आईजी बंगले से होते हुए सर्किट हाउस, पंचरास्ता चौक हुए पुराना पुल तक पहुंचेगी।