जगदलपुर। बस्तर जिला मुख्यालय में थाना कोतवाली अंर्तगत धरमपुरा स्थित बृजराज नगर में आयकर की टीम ने आज सुबह चार बजे माइनिंग के डिप्टी डायरेक्टर एसएस नाग के घर पर छापेमारी की है। आईटी की टीम दस्तावेज खंगाल रही है, घर के बाहर सीआरपीएफ की टीम तैनात है। माइनिंग अधिकारी के घर में छापेमारी जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार माइनिंग के डिप्टी डायरेक्टर एसएस नाग रविवार को बृजराज नगर के नये मकान में आये और यहां पंहुचने के चार दिन बाद ही उनके मकान में छापेमारी की कार्यवाही हुई है। आईटी की छापेमारी से माइनिंग अधिकारियों सहित इससे संबंधित लोगों में हड़कंप मच गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इससे पूर्व माइनिंग के डिप्टी डायरेक्टर एसएस नाग कोरबा के कोल मांइस में पदस्थ थे।