Trending Nowशहर एवं राज्य

बीजापुर में बाढ़ का कहर, 24 घंटों की मूसलधार बारिश से जन जीवन अस्तव्यस्त

बीजापुर : बीजापुर में 24 घंटों की मूसलधार बारिश से जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है. भारी बारिश अभी भी जारी है. कई इलाकों में बाढ़ से बेहद भयावह हालात बने हैं. निचले इलाकों में प्रशासन लगातार एडवाइजरी जारी करके सुरक्षित जगहों पर जाने को कह रहा है. नेशनल हाइवे सहित कई नदी नाले उफान पर हैं. बीजापुर से गंगालुर सड़क पर पोंजेर नाले में आई बाढ़ के पानी से सीआरपीएफ 85 बटालियन के कैम्प में करीब 6-7 फ़ीट पानी भर गया था. एहतियातन कैम्प के निचले इलाके से जवानों और सामान को हटाया गया. अभी भी कैम्प के निचले क्षेत्र में भवन पानी मे डूबे हैं। मोर्चा, बाथरूम, बैरक और आवासीय कमरे पानी मे अभी भी डूबे हुए हैं.

मूसलाधार बारिश से बीजापुर पानी पानी हो गया है. कई नदी नाले उफान पर हैं. सैंकड़ों गांवो का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट चुका है. चेरपाल, पोंजेर और धनोरा में बाढ़ ने आवाजाही पूरी तरह रोक रखी है. कई मवेशी बाढ़ में बह गए. नगर सेना ने आज बच्चों और महिलाओं का रेस्क्यू किया है. बाढ़ से ज्यादा हालात नेशनल हाइवे 63 मोदकपाल में स्थिति भयावह है. रात 3 बजे से चढ़ा बाढ़ का पानी स्कूल और 3 घरों में घुसा है। मोदकपाल थाने में भी पानी घुसा है.

Share This: