
तेलंगाना : तेलंगाना के मुलुगु जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां दो जवानों के बीच फायरिंग हुई है. बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ के जवानों ने अपनी बंदूकों से एक दूसरे पर फायरिंग कर दी, जिसमें एक जवान की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है. मामले में अभी तक आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है. घटना के असल कारणों को जानने की कोशिश की जा रही है.