एनएमडीसी प्लांट में लगी आग, करोड़ों के नुकसान का अंदेशा

Date:

दंतेवाड़ा। देश की नवरत्न कंपनी बचेली एनएमडीसी के लोडिंग प्लांट में मरम्मत कार्य के दौरान फाइन ओर लोडर मशीन में आग लग गई. आगजनी की घटना में लगभग 30 मीटर कन्वेयर बेल्ट और बिजली उपकरण जलकर खाक हो गए.

NMDC के लोडिंग प्लांट में आग लगी है। - Dainik Bhaskar

घटना करीब 12 बजे की बताई जा रही है. एनएमडीसी बचेली के लोडिंग प्लांट में डिपॉजिट 5 खदान से आने वाले लौह अयस्क के फाईन ओर को ट्रेनों में भरने वाली लगभग 25 करोड़ की फाइन ओर मशीन के बूम में वेल्डिंग का कार्य चल रहा था. इसी दौरान रबड़ के कन्वेयर बेल्ट में आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

घटना की सूचना मिलते ही औद्योगिक सुरक्षा में तैनात CISF दमकल टीम घटना स्थल पर पहुंची. दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. आगजनी से एनएमडीसी को करोड़ों रुपए के नुकसान होने का अंदेशा है. राहत की बात यह रही कि इस दौरान लोडिंग प्लांट में कार्यरत कोई कर्मचारियों में हताहत नहीं हुआ. जानकारों के अनुसार, आगजनी में स्वाहा हुए लोडर मशीन को बहाल करने में 2 से 3 दिन तक समय लगेगा, तब तक लोडिंग कार्य नही हो पाएगा. इस तरह से एनएमडीसी को करोड़ों रुपए का नुकसान झेलना पड़ेगा.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

लाल किला ब्लास्ट के बाद Air India की इस फ्लाइट में बम की धमकी, मचा हड़कंप

नई दिल्ली: गुरुवार को टोरंटो से दिल्ली आ रही...

रायपुर में 6 साल बाद रोटरी डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस “संगम मित्रों का” का आयोजन — देशभर से 1000 से अधिक रोटेरियन होंगे शामिल

रायपुर। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 की बहुप्रतीक्षित डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस “संगम...