तीन दुकानों में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

Date:

देहरादून: देहरादून के राजपुर रोड पर रेस्टोरेंट समेट तीन दुकानों में आग लग गई। इस घटना में रेस्टोरेंट समेत तीनों प्रतिष्ठान जलकर खाक हो गए। फायर कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार, दोपहर दिलाराम बाजार में वन मुख्यालय के बाहर स्थित लेमन चिली नामक रेस्टोरेंट में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी बढ़ गई कि उसने अपने अगल-बगल की दो अन्य दुकानों को भी चपेट में ले लिया।

आग लगते ही बाजार में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर दिलाराम स्थित जल संस्थान परिसर और गांधी रोड स्थित फायर स्टेशन से फायर टेंडर मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग किन कारणों से लगी, इसका अभी पता नहीं चला है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related