FIRE BREAKING : 3 मजदूरों की मौत, 6 झुलसे, राजधानी से सटी फैक्ट्री में आग से हड़कंप

FIRE BREAKING: 3 workers died, 6 burnt, fire in the factory adjacent to the capital creates panic
नई दिल्ली। दिल्ली के नरेला स्थित एक फैक्ट्री में शनिवार तड़के सुबह साढ़े तीन बजे आग लग गई. आग की चपेट में आने से फैक्ट्री में मौजूद तीन मजदूरों की मौत हो गई और 6 लोग बुरी तरह झुलस गए. फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर फैक्ट्री में मौजूद कुछ लोगों को रेस्क्यू किया. टीम ने सभी को नरेला के SHRC अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया और अन्य को इलाज के लिए सफदरगंज अस्पताल रेफर कर दिया.
दिल्ली फायर विभाग के अनुसार, शनिवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे नरेला स्थित श्याम कृपा फूड्स प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में आग लगने की जानकारी मिली. सूचना मिलते ही टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का काम शुरू कर दिया है और फैक्ट्री में अंदर मौजूद 9 लोगों को रेस्क्यू किया, जिसमें से तीन को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और अन्य को इलाज के लिए नरेला एसएचआरसी अस्पताल से सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया.
‘गैस लीक होने के कारण लगी आग’
शुरुआती जांच के अनुसार, फैक्ट्री में कच्चे मूंग को गैस बर्नर पर भूना जा रहा था. इसी दौरान पाइपलाइन से गैस के रिसाव के कारण आग फैल गई, जिससे कंप्रेसर गर्म हो गया और फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.