रायपुर। विष्णु देव साय सरकार के कार्यकाल का पहला बजट कुछ ही देर में पेश होगा. वित्त मंत्री ओपी चौधरी 12.30 बजे बजट प्रस्तुत करेंगे. इससे पहले वे बजट का सूटकेस लेकर राम मंदिर जाएंगे. यहां पूजा-अर्चना करने के बाद वे विधानसभा जाएंगे. 20 साल बाद ये मौका है कि जब कोई वित्त मंत्री बजट पेश करेगा. बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री ही बतौर वित्त मंत्री बजट पेश करते रहे हैं.
बजट को लेकर वित्त मंत्री ने कहा कि बजट में हर वर्ग को साधने की कोशिश की गई है. बजट में मोदी की गारंटी दिख सकती है. जिसमें प्रधानमंत्री आवास, महतारी वंदन, नालंदा परिसर के अलावा कृषि, स्वास्थ्य और शिक्षा पर फोकस हो सकता है. बजट इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा दिया जा सकता है.
उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ के गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं को फोकस करते हुए काफी बड़ी-बड़ी स्कीम विष्णु देव के साय में नेतृत्व में लाने जा रहे हैं. ये बजट आने वाले वर्षों में छत्तीसगढ़ को एक नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए रोड मैप होगा. हमारी रणनीति क्या होगी विजन क्या है इसको भी प्रस्तुत करने वाला बजट होगा.