रायपुर।जिले का स्थापना दिवस पर 10 फरवरी को मनाया जाएगा। कलेक्टर ने स्थानीय अवकाश घोषित करने का आदेश दिया है। 10 फरवरी को जिला स्थापना दिवस पर स्कूलों की छुट्टी को लेकर संशय की स्थिति खत्म हो गई है। बता दें कि 10 फरवरी 2020 को जीपीएम जिले की स्थापना हुई थी। तब से प्रत्येक वर्ष जिले में इस दिन स्थानीय अवकाश रहता है।
कलेक्टर ने इस वर्ष भी जिला स्थापना दिवस पर स्थानीय अवकाश का संशोधित आदेश जारी कर दिया गया है। कलेक्टर ने गुरुवार को आदेश जारी कर कैलेंडर वर्ष 2024 के लिए घोषित 3 स्थानीय अवकाश 2 सितंबर को पोला, 11 अक्टूबर को महानवमी और 1 नवम्बर को गोवर्धन पूजा में से 2 सितंबर को पोला के लिए घोषित स्थानीय अवकाश में संशोधन कर उसके स्थान पर 10 फरवरी को जिला स्थापना दिवस के अवकाश का आदेश जारी किया गया है।