अस्पताल में लगी भीषण आग, 21 की मौत, लोग खिड़कियों से कूदे, 71 को बचाया

Date:

चीन की राजधानी के एक बड़े हॉस्पिटल में मंगलवार को आग लग गई। इसमें 21 लोगों की मौत हो गई। आग चेन्फेंग गवर्नमेंट केयर सेंटर नाम के हॉस्पिटल में लगी।

हॉस्पिटल के अलावा, वुयी काउंटी की एक फैक्ट्री में भी मंगलवार को ही आग लग गई। इसमें 11 कर्मचारी मारे गए। ये आग इस फैक्ट्री के कैमिकल (chemical)यूनिट में लगी। पुलिस ने कहा- इमरजेंसी मेडिकल सर्विस ने मोर्चा जल्द संभाल लिया। इसकी वजह से ज्यादा नुकसान नहीं हो पाया।पुलिस के मुताबिक- इस फैक्ट्री में लकड़ी के दरवाजे बनाए जाते थे। इसके एक हिस्से में वो कैमिकल मौजूद थे, जिन्हें पॉलिश के लिए इस्तेमाल किया जाता है। किसी कर्मचारी की गलती से यह आग लगी। इस मामले में जांच जारी है।

71 लोगों को फायर सेफ्टी डिपार्टमेंट( department ) ने निकाल लिया

रिपोर्ट्स के मुताबिक- 71 लोगों को फायर सेफ्टी डिपार्टमेंट ने निकाल लिया। ज्यादातर घायलों की मौत हॉस्पिटल में हुई।इसके अलावा एक और घटना हुई। इसमें 11 लोग मारे गए।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related